प्रयागराज: यूपी सरकार ने आगरा स्थित मुगल म्यूजियम का नाम बदकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम कर दिया है. राज्य सरकार के इस फैसले का संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यूपी सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है, इसलिए भारत देश के सभी साधु-संत इस निर्णय से खुश हैं.
'छत्रपति शिवाजी को बताया हिंदुओं का आदर्श'
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी हमारे आदर्श हैं. भारत देश मे जितनी भी इमारतें हैं. उन इमारतों का नाम बदलना चाहिए. भारत देश में ऐसे कई बड़े-बड़े महान विभूतियों का जन्म हुआ है, जिन्होंने सनातन परंपरा और देश के लिए बलिदान दिए हैं. ऐसे महान विभूतियों के नाम पर भारत देश की इमारतें होनी चाहिए.
'देश के लिए कुर्बानी देने वालों के नाम हो इमारत'
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत में देश के लिए कुर्बानी देने वालों के नाम पर इमारत होनी चाहिए. ऐसे जितने भी इमारत हैं, उनके नाम बदले जाए. छत्रपति शिवाजी मुगलों से लड़े थे, इसलिए उनका नाम वहां रखे जाने पर संत-महात्मा इस फैसले का स्वागत करते हैं.