ETV Bharat / state

Air Force Day : प्रयागराज में वायु सेना के जवानों की फुल ड्रेस रिहर्सल, एयर शो में दिखेगा मिराज और सुखोई का दमखम - Air Force Day Parade Rehearsal in Prayagraj

भारतीय वायुसेना के(91st anniversary of Indian Air Force) जाबांज जवानों ने 91वें वायुसेना दिवस(Air Force Day) से ठीक पहले प्रयागराज में मध्य वायु कमांड सेंटर मुख्यालय पर फुल ड्रेस रिहर्सल(full dress rehearsal) किया गया.

Air Force Day Parade Rehearsal in Prayagraj
Air Force Day Parade Rehearsal in Prayagraj
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:01 PM IST

प्रयागराज में वायुसेना दिवस परेड रिहर्सल

प्रयागराज: आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर प्रयागराज में वायु सेना की परेड और एयर शो आयोजित किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को फुल ड्रेल रिहर्सल किया गया. वायुसेना के रिहर्सल का यह कार्यक्रम मध्य वायु कमांड के मुख्यालय बमरौली में आयोजित किया गया. जहां परेड में भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया. रिहर्सल के दौरान सेना के जहाज और हेलीकॉप्टर के द्वारा हवा में साहसिक अंदाज में सलामी दी गई.

वायुसेना दिवस के लिए एयर शो की रिहर्सल
वायुसेना दिवस के लिए एयर शो की रिहर्सल

रिहर्सल की शुरुआत में पैरा हैंग ग्लाइडर से 200 फीट की ऊंचाई से हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पैरा मोटर्स से भी वायुसेना के जांबाजों ने करतब दिखाए. आसमान में वायुसेना के वीरों के इस प्रदर्शन को देखकर दर्शक दीर्धा में बैठे लोग रोमांचित हो रहे थे. जिसके बाद दस स्काई पैराजंपर ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से ए 32 विमान से उतरकर लोगों में रोमांच और जोश भर दिया. वहीं, फाइटर प्लेन के ट्रेनी योद्धाओं ने चंद मिनटों में कार के पार्ट को खोलकर उसे जोड़ने का हैरत अंगेज कारनामा करके दिखाया.

परेड रिहर्सल करते सैनिक
परेड रिहर्सल करते सैनिक

वायु सैनिकों के शानदार प्रदर्शन के बाद 6 बटालियन के जवान और अफसरों ने परेड किया. खासतौर पर पहली बार महिला अग्निवीरों की एक बटालियन ने भी इस परेड में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. इसी के साथ वायु सेना के बैंड की धुनों पर परेड आयोजित की गई. फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी वायुसेना के अफसर कमांडिंग इन चीफ मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आरजीके कपूर ने ली. इस दौरान उन्होंने वायु सैनिकों को देश की एकता अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा की शपथ भी दिलाई.

प्रयागराज में वायुसेना दिवस की परेड रिहर्सल
प्रयागराज में वायुसेना दिवस की परेड रिहर्सल
मध्य वायु कमांड सेंटर के डिफेंस पीआरओ समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि वायुसेना के मध्य कमान बमरौली में परेड के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे संगम में एयर शो भी रिहर्सल आयोजित किया जाएगा. जिसमें भारतीय वायुसेना के इस एयर शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर,ट्रांसपोर्ट जहाज सी 130,आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे. भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन देश में बने लोकप्रिय जहाज तेजस देखने को भी मिलेगा. कारगिल में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाएगा.
प्रयागराज में होगा एयर शो
प्रयागराज में होगा एयर शो
रविवार को भारतीय वायुसेना के 91वां वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. इस एयरशो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग 21 का अंतिम एयर शो भी संगम तट पर देखने को मिलेगा. भारतीय वायुसेना में अपनी आयु पूरी कर चुका मिग 21 अपना जलवा दिखाएगा. फ्रांस से खरीदे गए राफेल जहाज भी इस एयरशो में लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा कोबरा और सू थर्टी जहाज भी एयर शो देखने को मिलेंगे. आकाशगंगा की टीम के स्काई डाईवर्स वायुसेना के विमानों से संगम तट पर उतरकर लोगों में भारतीय वायुसेना के प्रति जज्बा और रोमांच भरने का भी काम करेंगे. इसके जरिए भारतीय वायुसेना अपनी सैन्य ताकत को प्रदर्शित करेगी.संगम क्षेत्र में एयर शो को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गईं हैं.
वायु सेना दिवस की तैयारी करते सैनिक
वायु सेना दिवस की तैयारी करते सैनिक


यह भी पढे़ं: अस्पताल में अधिकारी मनाते रहे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, पास में जमीन पर ही इलाज के लिए तड़पते रहे बुजुर्ग

यह भी पढ़ें: वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो, जवान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

प्रयागराज में वायुसेना दिवस परेड रिहर्सल

प्रयागराज: आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर प्रयागराज में वायु सेना की परेड और एयर शो आयोजित किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को फुल ड्रेल रिहर्सल किया गया. वायुसेना के रिहर्सल का यह कार्यक्रम मध्य वायु कमांड के मुख्यालय बमरौली में आयोजित किया गया. जहां परेड में भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया. रिहर्सल के दौरान सेना के जहाज और हेलीकॉप्टर के द्वारा हवा में साहसिक अंदाज में सलामी दी गई.

वायुसेना दिवस के लिए एयर शो की रिहर्सल
वायुसेना दिवस के लिए एयर शो की रिहर्सल

रिहर्सल की शुरुआत में पैरा हैंग ग्लाइडर से 200 फीट की ऊंचाई से हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पैरा मोटर्स से भी वायुसेना के जांबाजों ने करतब दिखाए. आसमान में वायुसेना के वीरों के इस प्रदर्शन को देखकर दर्शक दीर्धा में बैठे लोग रोमांचित हो रहे थे. जिसके बाद दस स्काई पैराजंपर ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से ए 32 विमान से उतरकर लोगों में रोमांच और जोश भर दिया. वहीं, फाइटर प्लेन के ट्रेनी योद्धाओं ने चंद मिनटों में कार के पार्ट को खोलकर उसे जोड़ने का हैरत अंगेज कारनामा करके दिखाया.

परेड रिहर्सल करते सैनिक
परेड रिहर्सल करते सैनिक

वायु सैनिकों के शानदार प्रदर्शन के बाद 6 बटालियन के जवान और अफसरों ने परेड किया. खासतौर पर पहली बार महिला अग्निवीरों की एक बटालियन ने भी इस परेड में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. इसी के साथ वायु सेना के बैंड की धुनों पर परेड आयोजित की गई. फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की सलामी वायुसेना के अफसर कमांडिंग इन चीफ मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आरजीके कपूर ने ली. इस दौरान उन्होंने वायु सैनिकों को देश की एकता अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा की शपथ भी दिलाई.

प्रयागराज में वायुसेना दिवस की परेड रिहर्सल
प्रयागराज में वायुसेना दिवस की परेड रिहर्सल
मध्य वायु कमांड सेंटर के डिफेंस पीआरओ समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि वायुसेना के मध्य कमान बमरौली में परेड के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे संगम में एयर शो भी रिहर्सल आयोजित किया जाएगा. जिसमें भारतीय वायुसेना के इस एयर शो में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर,ट्रांसपोर्ट जहाज सी 130,आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर देखने को मिलेंगे. भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन देश में बने लोकप्रिय जहाज तेजस देखने को भी मिलेगा. कारगिल में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाएगा.
प्रयागराज में होगा एयर शो
प्रयागराज में होगा एयर शो
रविवार को भारतीय वायुसेना के 91वां वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. इस एयरशो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग 21 का अंतिम एयर शो भी संगम तट पर देखने को मिलेगा. भारतीय वायुसेना में अपनी आयु पूरी कर चुका मिग 21 अपना जलवा दिखाएगा. फ्रांस से खरीदे गए राफेल जहाज भी इस एयरशो में लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा कोबरा और सू थर्टी जहाज भी एयर शो देखने को मिलेंगे. आकाशगंगा की टीम के स्काई डाईवर्स वायुसेना के विमानों से संगम तट पर उतरकर लोगों में भारतीय वायुसेना के प्रति जज्बा और रोमांच भरने का भी काम करेंगे. इसके जरिए भारतीय वायुसेना अपनी सैन्य ताकत को प्रदर्शित करेगी.संगम क्षेत्र में एयर शो को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गईं हैं.
वायु सेना दिवस की तैयारी करते सैनिक
वायु सेना दिवस की तैयारी करते सैनिक


यह भी पढे़ं: अस्पताल में अधिकारी मनाते रहे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, पास में जमीन पर ही इलाज के लिए तड़पते रहे बुजुर्ग

यह भी पढ़ें: वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो, जवान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.