ETV Bharat / state

संगम नगरी पहुंच बोले डिप्टी सीएम, गरीबों को उनका हक मिले सरकार का यही उद्देश्य - Chhatrapati Shivaji Inter College

प्रयागराज में गरीब कल्याण योजना जनसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया.

etv bharat
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:50 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी के सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केंद्र में 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास की रणनीति में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और उनके हित में योजनाएं चलाई जा रही हैं.

दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी गरीब कल्याण योजना का लाभ सबको मिले. इतना ही नहीं इसकी जानकारी हर जन को हो. इस उद्देश्य से रविवार को प्रयागराज सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन किया गया. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर बीजेपी सरकार हर गरीब के विकास के लिए योजना लेकर आई है. इसके माध्यम से देश का गरीब किसान आज आत्मनिर्भर बन रहा है. सरकार की तमाम योजनाओं से लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है और वह व्यापक रंग से अपना जीवन बीता रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की जनता अपने को खुशहाल महसूस कर रही है.

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: शिवलिंग पर मिला अंडा, शरारती तत्वों ने की दंगा भड़काने की कोशिश

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीते 8 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है. साथ ही साथ वैश्विक पटल पर भी भारत एक अलग छवि के रूप में उभरा है. आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के दलापुर में बने गोशाला का निरीक्षण करने के साथ ही स्वयं सहायता समूह योजना में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: संगम नगरी के सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केंद्र में 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास की रणनीति में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और उनके हित में योजनाएं चलाई जा रही हैं.

दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी गरीब कल्याण योजना का लाभ सबको मिले. इतना ही नहीं इसकी जानकारी हर जन को हो. इस उद्देश्य से रविवार को प्रयागराज सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन किया गया. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर बीजेपी सरकार हर गरीब के विकास के लिए योजना लेकर आई है. इसके माध्यम से देश का गरीब किसान आज आत्मनिर्भर बन रहा है. सरकार की तमाम योजनाओं से लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है और वह व्यापक रंग से अपना जीवन बीता रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की जनता अपने को खुशहाल महसूस कर रही है.

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: शिवलिंग पर मिला अंडा, शरारती तत्वों ने की दंगा भड़काने की कोशिश

डिप्टी सीएम ने कहा कि बीते 8 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है. साथ ही साथ वैश्विक पटल पर भी भारत एक अलग छवि के रूप में उभरा है. आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के दलापुर में बने गोशाला का निरीक्षण करने के साथ ही स्वयं सहायता समूह योजना में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.