प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद इनके सताए हुए लोग सामने आने लगे हैं. पहले सूरज कली का मामला मामला सामने आया था. वहीं, नुरुल्लाह रोड निवासी श्वेता ने मीडिया के सामने आकर अतीक अहमद पर आरोप लगाया है.
श्वेता का आरोप है कि अक्टूबर 2022 में अतीक अहमद के इशारे पर उसके मामा ससुर और उनके पति को उठाकर ले गए थे. इसके बाद अतीक के गुर्गे जबरन ढाई करोड़ की संपत्ति 20 लाख में लिखवा ली थी. कई बार पुलिस अधिकारियों और थाने का चक्कर लगाया लेकिन न्याय नहीं मिला. मुकदमा लिखा भी गया तो कम धाराओं में लिखा गया. श्वेता का कहना है कि अब अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के बाद योगी सरकार से न्याय की उम्मीद है कि खोया हुआ मकान मिल जाएगा. श्वेता ने बताया कि इस मामले में वह सीएम योगी से भी मिली थी तो उन्होंने भी आश्वासन दिया था.
बता दें कि नुरुल्लाह रोड स्थित मकान पर लिखा है कि 'यह मकान विवादित है. मामला न्यायालय सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी इलाहाद के न्यायालय में विचाराधीन है. वाद सं. 152 सन 23. रणविजय सिंह व मो. आसिफ बनाम खुर्शीद आदि.
बता दें कि इससे पहले सूरज कली ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके पति बेटे के अपहरण कर बाद में हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद जमीन कब्जा कर ली थी. 30 वर्षों से अतीक अहमद से न्याय के लिए मुकदमा लड़ रही रही थी. कई बार सूरजकली को धमकी दी गई लेकिन हार नहीं मानी.