ETV Bharat / state

सिडनी जेल के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरि, कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा - योग गुरु के नाम से मशहूर स्वामी आनंद गिरि

मई 2019 में आनंद गिरि योग की शिक्षा देने ऑस्ट्रेलिया गए थे. यहां उनपर दो महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सिडनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

सिडनी जेल के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरी, कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा
सिडनी जेल के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरी, कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:26 PM IST

प्रयागराज : योग गुरु के नाम से मशहूर स्वामी आनंद गिरि को बुधवार शाम प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया. जनपद न्यायालय में पेशी के बाद कोर्ट ने स्वामी आनंद गिरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.

इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्हें कोर्ट से सीधे नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. यहां पर कोविड प्रोटोकाल के तहत आनंद गिरि को अलग बैरक में रखा गया है. यहां उन्हें रात में रोटी और आलू की सब्जी खाने के लिए दी गयी तो सुबह नाश्ते में चना और चाय दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरि

बता दें कि आनंद गिरि के लिए जेल जाने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले स्वामी आनंद गिरि विदेश में भी जेल की हवा खा चुके हैं. जेल का खाना खाने का उनका अनुभव पुराना है. वो ऑस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में महीनों बिता चुके हैं.

मई 2019 में आनंद गिरि योग की शिक्षा देने ऑस्ट्रेलिया गए थे. यहां उनपर दो महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सिडनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें : नरेंद्र गिरि मौत मामला : दो दिन बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस

मई 2019 में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरी को ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद शिष्य की गिरफ्तारी से परेशान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी इज्जत की परवाह किए बिना शिष्य का साथ दिया था.

महंत नरेंद्र गिरि लगातार आनंद गिरी पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कोर्ट से इंसाफ मिलने की बात कह रहे थे. महंत नरेंद्र गिरि के प्रयासों का ही नतीजा था कि आनंद गिरि सिडनी की जेल से सितंबर महीने में बाइज्जत बरी होकर वापस देश लौट सके थे.

अब कौन बनेगा आनंद गिरि का सहारा

जिस गुरु ने आनंद गिरि को जेल से रिहा करवाया, उसी गुरु के आत्महत्या का जिम्म्मेदार होने के आरोप में आनंद गिरि को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल की हवा खानी पड़ रही है. पिछली बार जब आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया में जेल गए थे, तब उनके गुरु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि जिंदा थे.

महंत नरेंद्र गिरि के प्रयासों और पहुंच का नतीजा था कि आनंद गिरि को जेल से वापस बाहर आने का मौका मिला. हालांकि अब जब उसी गुरु को आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल करने, धमकाने के आरोप में नैनी जेल भेजा गया है तो उनकी मदद करने कौन आएगा.

प्रयागराज : योग गुरु के नाम से मशहूर स्वामी आनंद गिरि को बुधवार शाम प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया. जनपद न्यायालय में पेशी के बाद कोर्ट ने स्वामी आनंद गिरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.

इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्हें कोर्ट से सीधे नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. यहां पर कोविड प्रोटोकाल के तहत आनंद गिरि को अलग बैरक में रखा गया है. यहां उन्हें रात में रोटी और आलू की सब्जी खाने के लिए दी गयी तो सुबह नाश्ते में चना और चाय दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरि

बता दें कि आनंद गिरि के लिए जेल जाने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले स्वामी आनंद गिरि विदेश में भी जेल की हवा खा चुके हैं. जेल का खाना खाने का उनका अनुभव पुराना है. वो ऑस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में महीनों बिता चुके हैं.

मई 2019 में आनंद गिरि योग की शिक्षा देने ऑस्ट्रेलिया गए थे. यहां उनपर दो महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सिडनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें : नरेंद्र गिरि मौत मामला : दो दिन बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस

मई 2019 में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरी को ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद शिष्य की गिरफ्तारी से परेशान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी इज्जत की परवाह किए बिना शिष्य का साथ दिया था.

महंत नरेंद्र गिरि लगातार आनंद गिरी पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कोर्ट से इंसाफ मिलने की बात कह रहे थे. महंत नरेंद्र गिरि के प्रयासों का ही नतीजा था कि आनंद गिरि सिडनी की जेल से सितंबर महीने में बाइज्जत बरी होकर वापस देश लौट सके थे.

अब कौन बनेगा आनंद गिरि का सहारा

जिस गुरु ने आनंद गिरि को जेल से रिहा करवाया, उसी गुरु के आत्महत्या का जिम्म्मेदार होने के आरोप में आनंद गिरि को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल की हवा खानी पड़ रही है. पिछली बार जब आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया में जेल गए थे, तब उनके गुरु अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि जिंदा थे.

महंत नरेंद्र गिरि के प्रयासों और पहुंच का नतीजा था कि आनंद गिरि को जेल से वापस बाहर आने का मौका मिला. हालांकि अब जब उसी गुरु को आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल करने, धमकाने के आरोप में नैनी जेल भेजा गया है तो उनकी मदद करने कौन आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.