ETV Bharat / state

अधिवक्ता लौटे काम पर, इलाहाबाद हाई कोर्ट में लौटी चहल-पहल - अधिवक्ताओं की लंबी हड़ताल

प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में 23 फरवरी से चल रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार को स्थगित कर अधिवक्ता काम वापस लौटे. शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट मे रौनक लौटी. वहीं श्रृंगार गौरी की तरफ से पक्षकार बनाने की मांग में अर्जी दाखिल की गई.

इलाहाबाद हाई कोर्ट.
इलाहाबाद हाई कोर्ट.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:08 PM IST

प्रयागराजः प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में 23 फरवरी से चल रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार को स्थगित कर अधिवक्ता काम वापस लौटे. दूसरी तरफ अधिवक्ताओं का एक धड़ा बिना किसी नतीजे पर पहुंचे हड़ताल स्थगित करने के बार एसोसिएशन के फैसले से असंतोष प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने अधिकरण के विरोध मे क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

न्यायविद हनुमान मंदिर चौराहे के पास धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर संयुक्त सचिव प्रशासन के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का जत्था बैठा. इसमें महिला अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. शुक्रवार को पहले दिन क्रमिक अनशन का नेतृत्व अभिषेक शुक्ल संयुक्त सचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और संयोजन ऋतेश श्रीवास्तव पूर्व गवर्निंग काउन्सिल सदस्य ने किया. अधिकरण का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों की अनदेखी कर मनमानी करने का आरोप लगाया.

श्रृंगार गौरी की तरफ से पक्षकार बनाने की मांग में अर्जी दाखिल

काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर-मस्जिद सिविल वाद की पोषणीयता को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई जारी है. मां श्रृंगार गौरी की तरफ से याचिका में पक्षकार बनाने की अर्जी दाखिल की गई. इसकी सुनवाई 15 मार्च को होगी. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं. श्रृंगार गौरी की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले अधिवक्ता प्रभाष पांडेय ने कोर्ट से सुनवाई यह कहते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया कि अर्जी पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन बहस करेंगे.

प्रयागराजः प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में 23 फरवरी से चल रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार को स्थगित कर अधिवक्ता काम वापस लौटे. दूसरी तरफ अधिवक्ताओं का एक धड़ा बिना किसी नतीजे पर पहुंचे हड़ताल स्थगित करने के बार एसोसिएशन के फैसले से असंतोष प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने अधिकरण के विरोध मे क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

न्यायविद हनुमान मंदिर चौराहे के पास धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर संयुक्त सचिव प्रशासन के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का जत्था बैठा. इसमें महिला अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. शुक्रवार को पहले दिन क्रमिक अनशन का नेतृत्व अभिषेक शुक्ल संयुक्त सचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और संयोजन ऋतेश श्रीवास्तव पूर्व गवर्निंग काउन्सिल सदस्य ने किया. अधिकरण का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों की अनदेखी कर मनमानी करने का आरोप लगाया.

श्रृंगार गौरी की तरफ से पक्षकार बनाने की मांग में अर्जी दाखिल

काशी विश्वेश्वरनाथ मंदिर-मस्जिद सिविल वाद की पोषणीयता को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई जारी है. मां श्रृंगार गौरी की तरफ से याचिका में पक्षकार बनाने की अर्जी दाखिल की गई. इसकी सुनवाई 15 मार्च को होगी. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं. श्रृंगार गौरी की तरफ से अर्जी दाखिल करने वाले अधिवक्ता प्रभाष पांडेय ने कोर्ट से सुनवाई यह कहते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया कि अर्जी पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन बहस करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.