ETV Bharat / state

यूपी में अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म, कल से काम पर लौटेंगे - वकीलों की हड़ताल

यूपी में अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई है. बार काउंसिल के मुताबिक प्रदेश के अधिवक्ता सोमवार से काम पर लौट आएंगे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:28 AM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की तरफ से प्रदेश भर में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त करने का बार काउंसिल की तरफ से शनिवार को एलान कर दिया गया.हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों की हड़ताल अब समाप्त हो गयी है. सोमवार से वकील काम पर लौट आएंगे.

बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शनिवार को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में डिवीजन बेंच द्वारा दिए गए आदेश पर संतोष जाहिर करते हुए कामकाज पर वापस आने का एलान कर दिया गया है.


हाईकोर्ट ने हापुड़ की घटना को लेकर यूपी बार काउंसिल की अर्जी पर शनिवार को छुट्टी के दिन सुनवाई की. कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल की मांग पर जस्टिस एम के गुप्ता की अध्यक्षता में 6 सदस्यों वाली कमेटी गठित की है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 सितंबर को एसआईटी से अंतरिम रिपोर्ट भी तलब की है.

यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ का कहना है कि कोर्ट ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और विचार करके फैसला किया है इसलिए सोमवार से अधिवक्ता अदालतों में न्यायिक कामकाज करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ यूपी बार काउंसिल ने 16 सितंबर से 20 अक्टूबर तक का कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत प्रदेश भर के अधिवक्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश भर के अधिवक्ता 16 सितंबर को कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी व रजिस्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे. 22 सितंबर को लाल फीता बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे. 29 सितंबर को हर जिले में सरकार का पुतला जलाएंगे. 6 अक्टूबर को अधिवक्ता मंडलवार सम्मेलन करेंगे. 13 अक्टूबर को यूपी बार काउंसिल में प्रदेश भर के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री का सम्मेलन करेगा जबकि 20 अक्टूबर को प्रदेश भर के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.

वहीं, इस मामले की हाईकोर्ट में मजबूती के साथ अधिवक्ता पैरवी भी करेंगे. आपको बता दें कि हापुड़ की घटना को स्वतः संज्ञान लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की थी. इस मामले में 15 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की तरफ से प्रदेश भर में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त करने का बार काउंसिल की तरफ से शनिवार को एलान कर दिया गया.हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों की हड़ताल अब समाप्त हो गयी है. सोमवार से वकील काम पर लौट आएंगे.

बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शनिवार को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में डिवीजन बेंच द्वारा दिए गए आदेश पर संतोष जाहिर करते हुए कामकाज पर वापस आने का एलान कर दिया गया है.


हाईकोर्ट ने हापुड़ की घटना को लेकर यूपी बार काउंसिल की अर्जी पर शनिवार को छुट्टी के दिन सुनवाई की. कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल की मांग पर जस्टिस एम के गुप्ता की अध्यक्षता में 6 सदस्यों वाली कमेटी गठित की है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 सितंबर को एसआईटी से अंतरिम रिपोर्ट भी तलब की है.

यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ का कहना है कि कोर्ट ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और विचार करके फैसला किया है इसलिए सोमवार से अधिवक्ता अदालतों में न्यायिक कामकाज करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ यूपी बार काउंसिल ने 16 सितंबर से 20 अक्टूबर तक का कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत प्रदेश भर के अधिवक्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश भर के अधिवक्ता 16 सितंबर को कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी व रजिस्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे. 22 सितंबर को लाल फीता बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे. 29 सितंबर को हर जिले में सरकार का पुतला जलाएंगे. 6 अक्टूबर को अधिवक्ता मंडलवार सम्मेलन करेंगे. 13 अक्टूबर को यूपी बार काउंसिल में प्रदेश भर के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री का सम्मेलन करेगा जबकि 20 अक्टूबर को प्रदेश भर के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.

वहीं, इस मामले की हाईकोर्ट में मजबूती के साथ अधिवक्ता पैरवी भी करेंगे. आपको बता दें कि हापुड़ की घटना को स्वतः संज्ञान लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की थी. इस मामले में 15 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल खत्म, आज से काम होगा शुरू

ये भी पढ़ेंः हापुड़ घटना को लेकर विरोध कर रहे वकीलों को हाईकोर्ट ने काम पर लौटने का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.