ETV Bharat / state

वकील के खिलाफ मुकदमे के विरोध में हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, जानें पूरा मामला - प्रयागराज में वकीलों का प्रदर्शन

प्रयागराज में एक वकील के ऊपर दर्ज मुकदमों के खिलाफ वकील लामबंद हो गए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वकीलों का ज्ञापन लेकर उन्हें शांत कराया. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.

etv bharat
वकीलों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:01 PM IST

प्रयागराज: मारपीट के मामले में एक वकील के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सैकड़ों वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को रोडवेज बस अड्डे के पास एक वकील और बस ड्राइवर कंडक्टर के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में रोडवेज कर्मियों ने वकील पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों वकील सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.

बता दें कि सिविल लाइंन थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस और एक वकील की गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई थी. आरोप है कि टक्कर मारने के बाद बस चालक रौब झाड़ते हुए अपनी बस लेकर निकल गया. बस के वापस लौटने पर वकील ने अपने साथियों संग पहुंचकर चालक से बातचीत की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई. इसके साथ ही रोडवेज कर्मियों ने थाने पहुंचकर वकील के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

यह भी पढ़ें- हरदोई: थाना प्रभारी ने की गाली-गलौच तो होमगार्ड हुए लामबंद, एएसपी से की शिकायत

वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही गुरुवार को हाईकोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. दोपहर बाद वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर जुलूस निकालकर विरोध करने लगे. वकीलों का आरोप है कि पुलिस वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है, जिसके खिलाफ वो प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वकीलों का ज्ञापन लेते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: मारपीट के मामले में एक वकील के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सैकड़ों वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को रोडवेज बस अड्डे के पास एक वकील और बस ड्राइवर कंडक्टर के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में रोडवेज कर्मियों ने वकील पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों वकील सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.

बता दें कि सिविल लाइंन थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस और एक वकील की गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई थी. आरोप है कि टक्कर मारने के बाद बस चालक रौब झाड़ते हुए अपनी बस लेकर निकल गया. बस के वापस लौटने पर वकील ने अपने साथियों संग पहुंचकर चालक से बातचीत की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई. इसके साथ ही रोडवेज कर्मियों ने थाने पहुंचकर वकील के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

यह भी पढ़ें- हरदोई: थाना प्रभारी ने की गाली-गलौच तो होमगार्ड हुए लामबंद, एएसपी से की शिकायत

वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही गुरुवार को हाईकोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. दोपहर बाद वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर जुलूस निकालकर विरोध करने लगे. वकीलों का आरोप है कि पुलिस वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है, जिसके खिलाफ वो प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वकीलों का ज्ञापन लेते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.