प्रयागराज: बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर सरकार की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन ने अतीक अहमद की 20 प्रॉपर्टी चिन्हित की हैं, जिस पर डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके तहत अब तक अतीक की करीब 100 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. वहीं शनिवार को विकास प्राधिकरण ने हाईकोर्ट के सामने बनी अतीक की प्रॉपर्टी पर भी बुल्डोजर चलवाया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, प्रयागराज जिले स्थित हाईकोर्ट के सामने बनी बेशकीमती जमीन पर अतीक अहमद ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया था, जिसे शनिवार को विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया है. माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 85 मुकदमे दर्ज हैं. अतीक की बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं इस कार्रवाई को मिलाकर अब तक सैकड़ों करोड़ों की चोट अतीक के गैंग को लग चुकी है.
ईडी से भी हो सकती है जांच
जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने कार्रवाई को लेकर बताया कि पूर्व सांसद की 570 स्क्वायर मीटर की जमीन है, जिसको 2006 में स्वीकृत किया गया था. उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय से ओपन एरिया पेनाल्टी स्टे करा लिया था. माननीय उच्च न्यायालय ने इनकी याचिका खारिज कर दी थी, क्योंकि इन्होंने वांछित शुल्क प्रयागराज विकास प्राधिकरण में जमा नहीं किया था. वर्ष 2017 में इनका मानचित्र निरस्त कर दिया गया था. प्रॉपर्टी के विधिक ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गैंगस्टर एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस अतीक अहमद की 16 कंपनियों की जांच ईडी से कराने के लिए पत्र लिख रही है. अभी भी पूर्व सांसद अतीक अहमद की ऐसी संपत्तियां हैं, जो प्रशासन की नजरों से दूर है. माना जा रहा है कि जल्द ही प्रशासन ऐसी संपत्तियों पर भी कार्रवाई करेगा.