प्रयागराज: योगी सरकार मेंं पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के सिविल लाइन्स स्थित पटेल मार्ग पर अतीक अहमद के करीबी अब्बास की 'मैक टावर' बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का प्रथम और द्वितीय तल ही मानचित्र में स्वीकृत था, लेकिन बिल्डिंग के मालिक द्वारा तृतीय तल का निर्माण किया गया, जिसे प्रशासन ने अवैध मानते हुए इसे सील कर दिया है. वहीं इसको लेकर आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.
दरअसल, प्रयागराज जनपद में लगातार अतीक की चल-अचल संपत्ति पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने अतीक के कई अवैध भवनों को चिन्हित कर इन्हें सील कर दिया है. वहीं गुरुवार को भी अतीक के करीबी अब्बास की बिल्डिंग पर प्रशासन का चाबुक चला है और बिल्डिंग को अवैध मानते हुए इसे सील कर दिया गया है.
बिल्डिंग में किराए पर उठी दुकान वालों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना कोई नोटिस भेजे ही बिल्डिंग को सील किया है. अगर प्रशासन ने उन्हें पहले बताता तो वे बिल्डिंग से अपना सामान निकाल लेते. इस कार्रवाई को लेकर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक पांडे ने बताया कि बिल्डिंग को अवैध मानते हुए सील किया गया है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का भी आदेश है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, किया तोड़फोड़