प्रयागराजः मकर संक्रांति के अवसर पर नवनियुक्त एडीजी प्रेम प्रकाश ने माघ मेले में सुरक्षा का जायजा लिया. मेले में तैनात सुरक्षाकर्मीयों को मेले के हर एक बिंदु सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा.
सभी घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धलुओं के लिए हेल्पिंग स्टेशन बनाये गये है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र का निरिक्षण किया गया है.