प्रयागराज: जिले में सीयूजी नंबर पर कॉल न रिसीव करने पर एक थानेदार की थानेदारी चली गई. एसएसपी अजय कुमार ने झूंसी थाने के इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि इंस्पेक्टर यशपाल सिंह सीयूजी नंबर पर कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं करते. इसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर को ट्रॉयल कॉल करवाया. रिस्पॉन्स न मिलने पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया.
बता दें कि इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने अपने सामने उनके सीयूजी नंबर पर कॉल करवाया. लगातार 5 बार कॉल करने के बावजूद थानेदार ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद एसएसपी ने अपने नंबर से उनके सीयूजी नंबर पर फोन लगाया तो थानेदार ने फोन उठा लिया. फोन न उठाने के सवाल पर थानेदार ने कहा कि वो नंबर सेव नहीं था और व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठाया. इंस्पेक्टर की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया.
यह भी पढ़ें- आरोपी को कोर्ट नहीं मंदिर ले गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर निलंबित
एसएसपी अजय कुमार ने झूंसी थानेदार को लाइन हाजिर करने के साथ ही सभी थानेदारों को हिदायत दी है कि सरकारी सीयूजी नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स रिसीव करें. किसी भी हाल में थाना प्रभारी व्यस्त हैं तो वह किसी दारोगा या सिपाही को फोन उठाने और समस्या सुनने की जिम्मेदारी दें. किसी विपरीत या आपात स्थिति के अलावा फोन नहीं उठाने वाले थानेदारों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एसएसपी ने गुरुवार को झूंसी थानेदार की थानेदारी छीनने के साथ ही लापरवाही की जांच के आदेश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप