प्रयागराजः बदायूं में महिला के साथ हुई रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. जनपद में कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सीएम योगी से इस्तीफे की मांग कर दी है. पीड़िता के परिवार को इंसाफ देने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
बदायूं घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उबाल
बदायूं में मंदिर गई महिला के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने में जुट गयी हैं. बदायूं की घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में आप के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस इलाके सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आप महिला कार्यकर्ताओं में आक्रोश
इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में हो रही इन घटनाओं को नियंत्रण न कर पाने की वजह से इस्तीफा देने की भी मांग की है. महिलाओं का कहना है कि सरकार दावे करती है, पर महिलाओं को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह से नाकाम है. मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर भी यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
महिला सुरक्षा को लेकर घिरी सरकार
आम आदमी पार्टी की महिला नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश भर में लगातार महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. जिस तरह से बदायूं में एक 50 साल की महिला के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या की गयी है, वह साबित करती है कि प्रदेश में महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं.