प्रयागराज: सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर विपक्षी दलों के नेता यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. संजय सिंह का आरोप है कि यूपी में जंगल राज कायम हो चुका है. सरकार और पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यूपी की राजधानी में कोर्ट रूम के अंदर तक हत्या हो रही है. ऐसे में पूरे प्रदेश में लोग कहां सुरक्षित रह सकते हैं.
बुधवार शाम को सहरानपुर में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया गया. राहत की बात यह रही कि इस हमले में चंद्रशेखर आजाद गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. लेकिन, विपक्षी दल के इस नेता पर हुए हमले को लेकर दूसरे विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में एक कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में गुंडों-माफिया का राज चल रहा है. किसी की पुलिस अभिरक्षा में हत्या की जाती है तो किसी की कोर्ट के अंदर तक हत्या की जा रही है.
आप सांसद संजय सिंह ने भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार में विपक्षी दलों के नेताओं पर हमले के साथ ही उनकी हत्या हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को ठंडा करने में जुट गई है. पिछले दिनों प्रयागराज में हुई अतीक अशरफ की हत्या की तरफ इशारा करते हुए सांसद ने चंद्रशेखर आजाद पर हमले का हवाला देते हुए कहा कि लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार को इस तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए.
भीम आर्मी चीफ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने पूरी घटना की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तरह से पश्चिमी यूपी के उभरते हुए युवा नेता चंद्रशेखर आजाद पर जिस तरह से फिल्मी अंदाज में हमला किया गया है, उससे साबित होता है कि साजिश के तहत हमला किया गया है. इसलिए, पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कमेटी से करवाई जानी चाहिए, जिससे इस घटना को अंजाम देने वालों के साथ ही उस साजिश के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है BJP, अडानी-अंबानी की भर रही तिजोरीः स्वामी प्रसाद मौर्य