प्रयागराजः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रयागराज में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप नेता ने भाजपा पर दंगे करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहाकि देशभर में जहां भी दंगे व बवाल होते हैं, सब भाजपा वाले ही करवाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहाकि ललितपुर व चंदौली की घटना की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवानी चाहिए. जिस मामले में पुलिस ही दोषी है उस मामले की निष्पक्ष जांच पुलिस कैसे करेगी.
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने ललितपुर थाने में इंस्पेक्टर द्वारा रेप किये जाने की घटना को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. आरोप लगाया कि यूपी में जब थाने में बलात्कार होगा तो कोई भी पीड़ित कैसे थाने जाएगा. लोग न्याय पाने के लिए कहां जाएंगे. यही वजह है कि ललितपुर और चंदौली की घटनाओं की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाए.
उनका कहना है कि जब किसी मामले में पुलिस वाले ही आरोपी हैं तो उस मामले की जांच पुलिस वाले निष्पक्ष होकर कैसे करेंगे. इस वजह से इन मामलों की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की है. इन दोनों घटनाओं के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में 7 मई को आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया कि पूरे देश में जहां भी दंगे होते हैं उसमें भाजपा का हाथ होता है. हाल ही में पंजाब और दिल्ली में हुए दंगो के सवाल पर आप नेता ने कहाकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दंगो पर काबू करने के साथ ही बड़े अफसरों पर भी कार्यवाई की है जबकि दिल्ली में दंगे के बाद भाजपा के द्वारा उचित और सख्त कार्यवाई न करने का भी आरोप लगाया. यही नहीं आप नेता ने भाजपा पर दंगे करवाने का आरोप लगाने के साथ ही बवाल करवाने का भी आरोप लगाया.
इसके साथ ही इन दिनों कोयला और उसकी वजह से बने बिजली संकट को लेकर भी आप नेता ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कोयला का देश में कोई संकट नहीं है. कोल इंडिया की वेबसाइट पर जो आकंड़े हैं वे बताते हैं कि कोयला उपलब्ध है. सिर्फ केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कोयले के संकट का दिखावा कर रही है. आप नेता ने आरोप लगाया कि कोयले की कमी दिखाने के बाद उद्योगपतियों की खदान से मंहगे दामों में कोयला खरीदकर उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा. इसके बाद उस मंहगे कोयले से बनी बिजली की वजह से मंहगे बिजली के बिल का भुगतान आम जनता को करना पड़ेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप