प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा समूह ग और घ में होने वाली भर्तियों में पांच साल तक संविदा पर कार्य करने का प्रस्ताव लाया गया. इसके बाद प्रदेश छात्र संगठनों व बेरोजगार युवकों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को लेकर के प्रयागराज कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार युवाओं-बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है.
उनका आरोप है कि सरकार नौकरी देने के बजाय अब नौकरी लेने का प्रोग्राम बना रही है. बड़े-बड़े जुमले देकर प्रदेश में सरकार बनाई, लेकिन अब तानाशाही रवैया अपना रही है. प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव से सिर्फ छात्रों का और बेरोजगारों का अहित ही होगा. इससे किसी भी तरह से उन्हें फायदा नहीं पहुचने वाला है.
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश सरकार अगर अपने हिटलरशाही फरमान को वापस नहीं लेती और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई नीतिगत फैसले नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरेगी.