प्रयागराज: बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल आरोपी पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ लंबे समय से फरार है. ऐसे में क्राइम ब्रांच टीम ने शरफ को शरण देने वाले उनके चार सालों समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी की है. पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ के ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस टीम ने गिरफ्तारियां कौशाम्बी और पुरामुक्ति धूमनगंज से की हैं. सभी लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस विभाग ने न्यायालय में पेश किया जहां पर कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया.
मोहम्मद अशरफ को दी थी शरण
गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ को शरण दी थी. ऐसे में पुरामुक्ति धूमनगंज और कौशाम्बी में दबिश देकर अशरफ के चार सालों और चार अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पूर्व विधायक अशरफ को शरण देने वाले अब्दुल रहमान, अब्दुल वाहिद फैजी, फैसल, सद्दाम, मो. साकिब, नूर अहमद, मो. रिजवान और इमरान अहमद को पुरामुक्ति और धूमनगंज थाना क्षेत्र और कौशांबी से पकड़ा गया.
योगी सरकार बनते ही हुए थे फरार
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ यूपी में योगी सरकार बनते ही फरार हो गया था. मो. अशरफ के ऊपर सिविल लाइन थाने में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित 24 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. ऐसे में लंबे समय से जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम मोहम्मद अशरफ की तलाश कर रही हैं.