ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी - mass of devotees at magh mela

मकर संक्रान्ति के पर्व पर साठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं माघ मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत आरएएफ, पीएसी, एनडीआरएफ और जल पुलिस भी बराबर चौकसी करते नजर आए.

etv bharat
60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:53 AM IST

प्रयागराज: तीर्थ प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह से लेकर शाम तक करीब 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेले को त्रिचक्रीय सुरक्षा के प्रबंध में रखा गया था, जिसके चलते यह स्नान सकुशल संपन्न हुआ.

60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी.

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर उमड़े श्रद्धालु
मेला प्रशासन के मुताबिक माघ मेले का दूसरा मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति सकुशल सम्पन्न हुआ. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से गई व्यवस्थाओं के चलते भोर से ही स्नान प्रारम्भ हो गया था. लगभग 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ कमाया.

सुरक्षा के लिए ये रहे तैनात
श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड रास्तों पर लगाये गये थे. वहीं माघ मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत आरएएफ, पीएसी, एनडीआरएफ और जल पुलिस भी बराबर चौकसी करते रहे.

सीसीटीवी से रखी जा रही थी नजर
प्रशासन को अनुमान था कि लगभग 80 लाख श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 घाटों का निर्माण कराया गया था जो लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ था. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी.

संपूर्ण मेला क्षेत्र में बने 13 थाने की पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा में निगाह बनाये हुए थे. वहीं मेला क्षेत्र में 45 महिला पुरुष और चार भूले भटके बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया.

मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर करीब 62 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मकर संक्रांति का यह स्नान आने वाले मौनी अमावस्या का ट्रायल था, जिसके मद्देनजर मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए और व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिससे आने वाले यात्री सकुशल स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जा सकें.

माघ मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था त्रिचक्रीय की गई है, जिसके तहत पुलिस पीएसी और आर्य की कंपनियां जगह-जगह पर लगाई गई हैं. यातायात की सुगमता के लिए डायवर्जन के भी प्रबंध किए गए हैं.
आशुतोष मिश्र एसपी क्राइम, नोडल माघ मेला

प्रयागराज: तीर्थ प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह से लेकर शाम तक करीब 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेले को त्रिचक्रीय सुरक्षा के प्रबंध में रखा गया था, जिसके चलते यह स्नान सकुशल संपन्न हुआ.

60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी.

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर उमड़े श्रद्धालु
मेला प्रशासन के मुताबिक माघ मेले का दूसरा मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति सकुशल सम्पन्न हुआ. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से गई व्यवस्थाओं के चलते भोर से ही स्नान प्रारम्भ हो गया था. लगभग 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ कमाया.

सुरक्षा के लिए ये रहे तैनात
श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड रास्तों पर लगाये गये थे. वहीं माघ मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत आरएएफ, पीएसी, एनडीआरएफ और जल पुलिस भी बराबर चौकसी करते रहे.

सीसीटीवी से रखी जा रही थी नजर
प्रशासन को अनुमान था कि लगभग 80 लाख श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 घाटों का निर्माण कराया गया था जो लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ था. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी.

संपूर्ण मेला क्षेत्र में बने 13 थाने की पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा में निगाह बनाये हुए थे. वहीं मेला क्षेत्र में 45 महिला पुरुष और चार भूले भटके बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया.

मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर करीब 62 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मकर संक्रांति का यह स्नान आने वाले मौनी अमावस्या का ट्रायल था, जिसके मद्देनजर मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए और व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिससे आने वाले यात्री सकुशल स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जा सकें.

माघ मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था त्रिचक्रीय की गई है, जिसके तहत पुलिस पीएसी और आर्य की कंपनियां जगह-जगह पर लगाई गई हैं. यातायात की सुगमता के लिए डायवर्जन के भी प्रबंध किए गए हैं.
आशुतोष मिश्र एसपी क्राइम, नोडल माघ मेला

Intro:प्रयागराज संगम तट पर चल रहे माघ मेले के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर आज सुबह से लेकर शाम तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मेला में त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे जिसके चलते आज यह स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो गया।


Body:प्रशासन के द्वारा मकर संक्रांति के द्वितीय मुख्य स्नान पर्व को लेकर के अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली थी। जिससे आज भोर से ही श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगानी शुरू कर दी थी गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र तट पर स्नान करने के लिए दिन भर स्मृतियों की भीड़ आती रही प्रशासन को अनुमान था कि आज लगभग 80 लाख श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 घाटों का निर्माण कराया गया था जो लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ था सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे संपूर्ण मेला क्षेत्र में आर ए एफ पीएसी कमांडो व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी संपूर्ण मेला क्षेत्र में बने 13 थाने श्रद्धालुओं की सुरक्षा में निगाह बनाये हुई थी मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर मेला क्षेत्र में 45 महिला पुरुष और चार भूले भटके बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया।


Conclusion:माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था के नोडल पुलिस अधिकारी एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय की गई है जिसके तहत पुलिस पीएसी और आर्य की कंपनियां जगह-जगह पर लगाई गई हैं और यातायात की सुगमता के लिए डायवर्जन के भी प्रबंध किए गए हैं मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि आज मकर संक्रांत के अवसर पर 62 लाक श्रद्धालुओं संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति का यह स्नान पर आने वाले मौनी अमावस्या का ट्रायल था जिसके मद्देनजर मोनी अमावस्या पर स्नान के लिए और व्यापक प्रबंध किए जाएंगे जिससे आने वाला यात्री सकुशल स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जा सके।

बाईट: आशुतोष मिश्र एस पी क्राइम नोडल माघ मेला
बाईट: रजनीश मिश्र मेलाधिकारी

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
9044173173।
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.