ETV Bharat / state

प्रयागराज में 24 घंटे में मिले कोरोना के 49 नए केस, तीन की मौत

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:02 AM IST

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को कोरोना के 49 मामले पाए गए हैं. इसके साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 544 हो गई है.

prayagraj news
प्रयागराज में कोरोना के 49 नए मामले

प्रयागराज: संगमनगरी में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में 24 घंटे में कोरोना के 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमें एक संक्रमित फतेहपुर का रहने वाला है, जिसका इलाज स्वरूपरानी लेवल-3 अस्पताल में चल रहा था. ऐसे में इन 49 नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज, स्वरूपरानी अस्पताल और लेवल-2 बेली अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना के मिले 544 मामले
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संक्रमण में तेजी के साथ फैल रहा है. 49 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 544 हो गई है. इसके साथ ही 300 से अधिक पूर्व संक्रमितों को स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है. कोरोना संक्रमण से जिले में कुल 16 लोगों मौत हो चुकी हैं.

228 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक जिले में कुल 228 एक्टिव केस बचे हैं. इनका इलाज जिले के सभी कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में चल रहा है. कुछ संक्रमितों की हालत ज्यादा गंभीर होने से उन्हें लेवल-3 अस्पताल स्वरूपरानी में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करके इलाज किया जा रहा है.

हर घर होगी कोरोना संक्रमण की जांच
यूपी सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल ले रही है. संक्रमण को रोकने के लिए जांच प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. कोरोना महामारी कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

प्रयागराज: संगमनगरी में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में 24 घंटे में कोरोना के 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसमें एक संक्रमित फतेहपुर का रहने वाला है, जिसका इलाज स्वरूपरानी लेवल-3 अस्पताल में चल रहा था. ऐसे में इन 49 नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज, स्वरूपरानी अस्पताल और लेवल-2 बेली अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना के मिले 544 मामले
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संक्रमण में तेजी के साथ फैल रहा है. 49 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 544 हो गई है. इसके साथ ही 300 से अधिक पूर्व संक्रमितों को स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है. कोरोना संक्रमण से जिले में कुल 16 लोगों मौत हो चुकी हैं.

228 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक जिले में कुल 228 एक्टिव केस बचे हैं. इनका इलाज जिले के सभी कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में चल रहा है. कुछ संक्रमितों की हालत ज्यादा गंभीर होने से उन्हें लेवल-3 अस्पताल स्वरूपरानी में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करके इलाज किया जा रहा है.

हर घर होगी कोरोना संक्रमण की जांच
यूपी सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल ले रही है. संक्रमण को रोकने के लिए जांच प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. कोरोना महामारी कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.