प्रयागराज: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी इंतजाम के बीच शुक्रवार को राहत भरी खबर मिली. शहर में लंबे अरसे के बाद एक दिन में 500 से कम कोरोना संक्रमित मिले. शुक्रवार को 456 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 8 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 1,182 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि जिले में अभी 9,333 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
मिले 456 संक्रमित
प्रयागराज में एक महीने से 500 से ज्यादा और 1,000 के करीब कोरोना संक्रमित हर रोज मिल रहे हैं. इसी के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा था. इसी बीच शुक्रवार को शहरवासियोंं को अच्छी खबर मिली. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 456 संक्रमित मिले, जबकि 8 मौतें हुई हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को 475 संकम्रित मिले थे और 3 मौतें हुई थीं.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से हाहाकार: टूटे सारे रिकॉर्ड, कई राज्यों में बढ़ी सख्ती
दोगुने से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ
वहीं कोरोना से रिकवर होने की दर भी बढ़ रही है. शुक्रवार को 1 हजार 182 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए. जिनमें 64 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 1 हजार 118 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहकर महामारी को हराया है. इस तरह से एक दिन में संक्रमित मिलने के अपेक्षा दोगुना लोग रिकवर हुए हैं. अब तक कुल 58 हजार 406 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो चुके हैं.