ETV Bharat / state

यूपी में बारिश-ठंड का कहर; 4 जिलों में छुट्टी, 40 से ज्यादा जनपदों में बरसात-ओले-बिजली गिरने का अलर्ट - UP WEATHER FORECAST

प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बदायूं, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, संभल, सुलतानपुर, मेरठ, बिजनौर और आगरा में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है.

यूपी में आज भी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट.
यूपी में आज भी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

Updated : 8 hours ago

लखनऊ : यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का सितम शुरू हो गया है. तीन-चार दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के 14 से ज्यादा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके चलते 4 जिलों के स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने 40 से ज्यादा जिलों में बारिश होने और ओले-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, 29 दिसंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण लखनऊ, बदायूं, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, संभल, सुलतानपुर, मेरठ, गोरखपुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, वाराणसी, बिजनौर और आगरा समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई. इससे दिन के तापमान में गिरावट से ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

संभल में भी सुबह से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ, झांसी, उन्नाव, आगरा, सुलतानपुर में बारिश : शुक्रवार की दिन में राजधानी में मौसम साफ था, जबकि देर रात से हल्की बारिश शुरू हो गई. शनिवार सुबह भी लखनऊ में बारिश जारी रही. बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने व हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई है. वहीं झांसी में भी देर रात से बारिश हो रही है. इसी कड़ी में उन्नाव में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है.

सोनभद्र में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. आगरा में भी रात में बारिश हुई. इस दौरान आई आंधी के कारण चंबल नदी का पैंटून पुल जगह से हट गया. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. कर्मचारी पुल की मरम्मत करने में जुटे हैं. संभल भी सुबह से बारिश हो रही है. सुलतानपुर में भी सुबह 9 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. विशेषज्ञ इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बता रहे हैं.

मेरठ में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी : मेरठ में शुक्रवार को दिन निकलते ही बारिश होने लगी. इसकी वजह से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को कक्षा आठवीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने तमाम खंड शिक्षा अधिकारियों व सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश के निर्देश जारी कर दिए. आज इन स्कूलों में अवकाश रहेगा.

कुशीनगर में गलन भरी ठंड की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कुशीनगर में कोहरा छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के मौसम विज्ञानी श्रुति सिंह ने बताया कि रविवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे. जिले के अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. जिले का अधिकतम तापमान 19 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

उन्नाव में सुबह 4 बजे से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

इन जिलों में बिजली गिरने-बादल गरजने का अनुमान : मौसम विभाग की ओर से बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के शहरों में आज बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है.

एक जनवरी से बढ़ेगी ठंड : मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है. इसके बाद 30 दिसंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 1 जनवरी से ठंडक में फिर से इजाफा होने की संभावना है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन में निकली तेज धूप : पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने और दिन में तेज धूप निकलने के कारण फरवरी जैसी गर्मी का अहसास दिन में हो रहा था. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के साथ हवा चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में 33 मिलीमीटर , मेरठ में 30 मिमी, बिजनौर में 9 मिमी, अलीगढ़ व बुलंदशहर में हल्की बारिश हुई.

लखनऊ में रात से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजााही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी हो सकती है.

अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बुलंदशहर रहा सबसे ज्यादा ठंडा : बुलंदशहर शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 29 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. इससे मौसम एक बार फिर से शुष्क होगा. दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा रद, बारिश से महाकुंभ नगर में चलना दूभर: महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब दो हफ्ते शेष हैं. ऐसे में आज सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने तैयारियों में खलल डाल दिया है. बारिश के चलते कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलने और वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है. जगह-जगह पर कीचड़ और तेज फिसलन के चलते मेला क्षेत्र में तैयारी में जुटी प्रशासनिक मशीनरी को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. कीचड़ के चलते घाटों के निर्माण और बनाए जा रहे संगम नोज मार्ग, अखाड़ा के लिए शाही स्नान मार्ग के कार्य बंद नजर आए. हवा के साथ हुई हल्की बारिश के चलते गलन भी बढ़ गई है. बता दें कि महाकुंभ नगर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दौरा था. लेकिन, मौसम में आई खराबी के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में सिरदर्द का होना कितना खतरनाक? जानें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना क्यों जरूरी

लखनऊ : यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का सितम शुरू हो गया है. तीन-चार दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के 14 से ज्यादा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके चलते 4 जिलों के स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने 40 से ज्यादा जिलों में बारिश होने और ओले-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की ओर से यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, 29 दिसंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण लखनऊ, बदायूं, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, संभल, सुलतानपुर, मेरठ, गोरखपुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, वाराणसी, बिजनौर और आगरा समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई. इससे दिन के तापमान में गिरावट से ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

संभल में भी सुबह से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ, झांसी, उन्नाव, आगरा, सुलतानपुर में बारिश : शुक्रवार की दिन में राजधानी में मौसम साफ था, जबकि देर रात से हल्की बारिश शुरू हो गई. शनिवार सुबह भी लखनऊ में बारिश जारी रही. बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने व हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई है. वहीं झांसी में भी देर रात से बारिश हो रही है. इसी कड़ी में उन्नाव में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है.

सोनभद्र में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. आगरा में भी रात में बारिश हुई. इस दौरान आई आंधी के कारण चंबल नदी का पैंटून पुल जगह से हट गया. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. कर्मचारी पुल की मरम्मत करने में जुटे हैं. संभल भी सुबह से बारिश हो रही है. सुलतानपुर में भी सुबह 9 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. विशेषज्ञ इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बता रहे हैं.

मेरठ में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी : मेरठ में शुक्रवार को दिन निकलते ही बारिश होने लगी. इसकी वजह से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को कक्षा आठवीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने तमाम खंड शिक्षा अधिकारियों व सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश के निर्देश जारी कर दिए. आज इन स्कूलों में अवकाश रहेगा.

कुशीनगर में गलन भरी ठंड की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कुशीनगर में कोहरा छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के मौसम विज्ञानी श्रुति सिंह ने बताया कि रविवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे. जिले के अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. जिले का अधिकतम तापमान 19 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

उन्नाव में सुबह 4 बजे से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

इन जिलों में बिजली गिरने-बादल गरजने का अनुमान : मौसम विभाग की ओर से बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के शहरों में आज बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है.

एक जनवरी से बढ़ेगी ठंड : मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है. इसके बाद 30 दिसंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 1 जनवरी से ठंडक में फिर से इजाफा होने की संभावना है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन में निकली तेज धूप : पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने और दिन में तेज धूप निकलने के कारण फरवरी जैसी गर्मी का अहसास दिन में हो रहा था. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के साथ हवा चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में 33 मिलीमीटर , मेरठ में 30 मिमी, बिजनौर में 9 मिमी, अलीगढ़ व बुलंदशहर में हल्की बारिश हुई.

लखनऊ में रात से हो रही बारिश. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजााही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी हो सकती है.

अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को राजधानी में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बुलंदशहर रहा सबसे ज्यादा ठंडा : बुलंदशहर शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 29 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. इससे मौसम एक बार फिर से शुष्क होगा. दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा रद, बारिश से महाकुंभ नगर में चलना दूभर: महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब दो हफ्ते शेष हैं. ऐसे में आज सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने तैयारियों में खलल डाल दिया है. बारिश के चलते कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलने और वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है. जगह-जगह पर कीचड़ और तेज फिसलन के चलते मेला क्षेत्र में तैयारी में जुटी प्रशासनिक मशीनरी को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. कीचड़ के चलते घाटों के निर्माण और बनाए जा रहे संगम नोज मार्ग, अखाड़ा के लिए शाही स्नान मार्ग के कार्य बंद नजर आए. हवा के साथ हुई हल्की बारिश के चलते गलन भी बढ़ गई है. बता दें कि महाकुंभ नगर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दौरा था. लेकिन, मौसम में आई खराबी के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सर्दियों के मौसम में सिरदर्द का होना कितना खतरनाक? जानें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना क्यों जरूरी

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.