ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क - Naseerpur Silna Village

साल 2021 के पहले दिन ही प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क किया. प्रयागराज में माफियाओं के खिलाफ अबतक करीब 15 सौ करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त या कुर्क करके जब्त किया गया है.

पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी
पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:36 PM IST

प्रयागराज: पुलिस ने शुक्रवार को बाहुबली अतीक अहमद की 37 बीघा जमीन कुर्क की. कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान ही डुगडुगी बजवाकर पूरे इलाके में मुनादी भी करवाई गई. प्रयागराज में माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत करीब 15 सौ करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त या कुर्क करके जब्त किया जा चुका है.

पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी

धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के नसीरपुर सिलना गांव में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए 37 बीघे जमीन को जब्त किया. पुलिस और राजस्व विभाग की साझा कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग प्लॉटों को कुर्क किया गया. नसीरपुर सिलना गांव में अतीक गिरोह के द्वारा प्लाटिंग की गई थी. हालांकि तीन प्लॉट में से एक प्लॉट पर ही प्लॉटिंग की गयी थी, जबकि दो प्लॉट पर अभी खेती ही दिख रही थी.

ऑपरेशन माफिया के तहत की गई कार्रवाई के दौरान राजस्व और पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी. एक तरफ जहां कुर्की के तहत जब्त की गई जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ और डुगडुगी बजाकर इलाके में लोगों को इस बात की जानकारी भी दी जा रही थी. कि इस जमीन को सरकार द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करके जब्त कर लिया गया है. इससे पहले अतीक अहमद के घर और दफ्तर को जेसीबी मशीनों के जरिए जमींदोज किया जा चुका है. साथ ही अतीक अहमद की 12 से अधिक संपत्तियों को कुर्क या ध्वस्त किया गया है. सिर्फ अतीक अहमद ही नही उसके साथ उसके गैंग के दूसरे सदस्यों की अवैध संपत्तियों को भी कुर्क या ध्वस्त किया जा रहा है.

प्रयागराज: पुलिस ने शुक्रवार को बाहुबली अतीक अहमद की 37 बीघा जमीन कुर्क की. कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान ही डुगडुगी बजवाकर पूरे इलाके में मुनादी भी करवाई गई. प्रयागराज में माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत करीब 15 सौ करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त या कुर्क करके जब्त किया जा चुका है.

पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी

धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के नसीरपुर सिलना गांव में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए 37 बीघे जमीन को जब्त किया. पुलिस और राजस्व विभाग की साझा कार्रवाई के दौरान तीन अलग-अलग प्लॉटों को कुर्क किया गया. नसीरपुर सिलना गांव में अतीक गिरोह के द्वारा प्लाटिंग की गई थी. हालांकि तीन प्लॉट में से एक प्लॉट पर ही प्लॉटिंग की गयी थी, जबकि दो प्लॉट पर अभी खेती ही दिख रही थी.

ऑपरेशन माफिया के तहत की गई कार्रवाई के दौरान राजस्व और पुलिस टीम के साथ ही डुगडुगी बजाने वालों की टोली भी मौजूद थी. एक तरफ जहां कुर्की के तहत जब्त की गई जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ और डुगडुगी बजाकर इलाके में लोगों को इस बात की जानकारी भी दी जा रही थी. कि इस जमीन को सरकार द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करके जब्त कर लिया गया है. इससे पहले अतीक अहमद के घर और दफ्तर को जेसीबी मशीनों के जरिए जमींदोज किया जा चुका है. साथ ही अतीक अहमद की 12 से अधिक संपत्तियों को कुर्क या ध्वस्त किया गया है. सिर्फ अतीक अहमद ही नही उसके साथ उसके गैंग के दूसरे सदस्यों की अवैध संपत्तियों को भी कुर्क या ध्वस्त किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.