प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. एक तरफ जहां मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उपचार होने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को देर शाम कोरोना के 35 नए मरीज मिले तो वहीं दूसरी तरफ लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल से 30 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
222 केस हैं एक्टिव
जिला कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देर शाम कोरोना के 35 नए केस मिले हैं. इसके साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों के 578 मामले हो गए हैं. 30 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 338 पहुंच गई है. जिले में कुल कोरोना के एक्टिव केस 222 हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
द्विवेदी अस्पताल के मालिक की हुई मौत
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि द्विवेदी अस्पताल के मालिक डॉक्टर द्विवेदी को कोरोना संक्रमण होने की वजह से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा था. शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर पहले से ही शुगर के मरीज थे, जिसकी वजह से संक्रमण शरीर के अंदर तेजी के साथ फैलने से मौत हो गई. जिले में कोरोना का कहर रोकने के लिए स्वास्थ्य टीम पूरी तरह से लोगों जागरूक कर रही है और कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.