ETV Bharat / state

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस पर 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को दी गई अंतिम विदाई - गणतंत्र दिवस 2020

यूपी के प्रयागराज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. परेड की सलामी के बाद 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नाट थ्री को दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST

प्रयागराज: जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देश की सबसे पुरानी राइफल 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे. 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नाट थ्री को दी गई अंतिम विदाई.

'थ्री नॉट थ्री' देश की सबसे पुरानी राइफल है. इस राइफल का इस्तेमाल देश पर पड़ने वाले संकट के समय किया जाता था. नए वीपंस आने के बाद इस राइफल का इस्तेमाल कम हो गया है. इस दौरान 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

आज जितने भी सफल ऑपरेशन हुए हैं, उसमें थ्री नॉट थ्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है. परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए अब नए वीपंस आ गए हैं, जिसके कारण आज इसकी अंतिम विदाई की जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी

इसे भी पढ़ें- राजपथ पर महिला जवानों ने दिखाए करतब, कैप्टन तान्या ने किया पुरुष दस्ते का नेतृत्व

प्रयागराज: जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देश की सबसे पुरानी राइफल 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे. 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नाट थ्री को दी गई अंतिम विदाई.

'थ्री नॉट थ्री' देश की सबसे पुरानी राइफल है. इस राइफल का इस्तेमाल देश पर पड़ने वाले संकट के समय किया जाता था. नए वीपंस आने के बाद इस राइफल का इस्तेमाल कम हो गया है. इस दौरान 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

आज जितने भी सफल ऑपरेशन हुए हैं, उसमें थ्री नॉट थ्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है. परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए अब नए वीपंस आ गए हैं, जिसके कारण आज इसकी अंतिम विदाई की जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी

इसे भी पढ़ें- राजपथ पर महिला जवानों ने दिखाए करतब, कैप्टन तान्या ने किया पुरुष दस्ते का नेतृत्व

Intro:गणतंत्र दिवस की सलामी के बाद प्रयागराज में भी दी गई थ्री नाट थ्री को अंतिम विदाई!
ritesh singh
7007861412

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज में गणतंत्र दिवस की जोरदार सलामी के बाद थ्री नॉट थ्री की अंतिम विदाई दी गई शुरू से बड़े-बड़े देश के हित में कार्य और और समाज के हित के कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली थ्री नॉट थ्री को विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित सिपाहियों की आंखें नम हो गई!


Body:गणतंत्र दिवस के अवसर और थ्री नॉट थ्री की विदाई इससे अच्छा मौका कब मिलता जब सारे आला पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे और और भी अच्छा तब जब थ्री नाट थ्री का जोरदार प्रदर्शन हो और क्रांतिकारियों को उस वक्त की याद दिलाए जब इसका इस्तेमाल देश पर पड़ने वाले संकट के समय किया जाता था! गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज में गणतंत्र दिवस की जोरदार सलामी के बाद थ्री नॉट थ्री की अंतिम विदाई दी गई शुरू से बड़े-बड़े देश के हित में कार्य और और समाज के हित के कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली थ्री नॉट थ्री को विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित सिपाहियों की आंखें नम हो गई! एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि आज जितने भी सफल ऑपरेशन हुए हैं उसमें 3 नॉट 3 का बहुत बड़ा योगदान रहा है आज भी चाय पिकेट ड्यूटी हो सिपाही हो और महत्वपूर्ण कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसलिए अब नए वेपंस आ गए हैं जिसके कारण आज की अंतिम विदाई की जा रही है।
बाइट ---- प्रेम प्रकाश(ए डी जी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.