प्रयागराज: शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 3 मरीज पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिव दो लोग शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव के रहने वाले हैं, जो कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने पिता के देहांत होने के उपरांत वापस घर आए थे.
क्षेत्र को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील
जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले सामने आए है. इसमें से दो युवक मुंबई से पिता के देहात होने के बाद आए थे. घर आने के बाद से पिता के 13वीं के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए. पॉजिटिव पाए गए दोनों भाइयों ने शंकरगढ़ और आसपास के बाजारों में जाकर के कुछ खरीदारी भी की थी, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. दोनों युवको ने पिता की तेरहवीं के कार्यक्रम भी किया था, जिसमें उनके कुछ रिश्तेदार और आसपास के क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए थे. इसको देखते हुए प्रशासन कि तरफ से कपारी गांव से 3 किलोमीटर के दायरे में पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. वहीं कपारी गांव के 40 लोगों को जांच के लिए जिले पर भेजा गया है.