प्रयागराजः जिले में शुक्रवार को कोरोना के 296 केस मिलने से अफसरों की चिंता बढ़ गई है. लगातार तीसरे दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की भी नींद उड़ी हुई है. जिले में सिर्फ तीन दिन में 704 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा हजार की संख्या को पार कर चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में जिले में संक्रमण के और तेजी से फैलने की आशंका बढ़ रही है. इसके बावजूद सड़को पर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते दिख रहे हैं.
5 से 9 अप्रैल तक हाईकोर्ट में नहीं बैठेंगी नियमित कोर्ट
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ और लखनऊ बेंच में 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नियमित रेगुलर बेंच नहीं बैठेंगी. इस दौरान सिर्फ विशेष अदालतें बैठेंगी, जिसमे सिर्फ आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्ट्रार की तरफ से सूचना जारी की गई है. सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच के गठन और मुकदमों के दाखिले के लिए अलग से आदेश जारी कर सूचना दी जाएगी. इस तरह से इलाहबाद हाईकोर्ट में फिलहाल अगले रविवार तक सिर्फ जरूरी मुकदमों की ही सुनवाई हो सकेगी.
जिला अदालत में शनिवार को छुट्टी घोषित
जनपद न्यायालय में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. डिस्ट्रिक्ट जज ने शनिवार और रविवार को जनपद न्यायालय परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. शुक्रवार को जनपद न्यायालय से जुड़े कुछ लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- संगम नगरी में मिले 222 कोरोना संक्रमित, तीन में 495 लोग संक्रमित
7617 लोगों को लगाई गई कोविड की पहली डोज
संगम नगरी में शुक्रवार को 97 स्थानों पर कुल 8537 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. जिसमें 7617 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 523 लोगों दूसरी डोज दी गई है. इसी तरह से 397 लोगों को निजी अस्पतालों में भी डोज लगाई गई है. इसी तरह से एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में 120 मरीज खराब हालत में भर्ती है. जिनका इलाज चल रहा है. जबकि वहां से स्वस्थ होने पर 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. दूसरी तरफ 28 संक्रमितों ने होम आइसोलेशन भी पूरा किया है.