ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना के चलते एक और महिला की मौत, 27 नए मरीज मिले - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को कोरोना के चलते एक और महिला की मौत हो गई. साथ ही 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमियों की संख्या बढ़कर 392 हो चुकी है.

कोरोना संक्रमित महिला  की मौत
कोरोना संक्रमित महिला की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 11:29 AM IST

प्रयागराज: जिले में रविवार देर रात 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. वहीं 24 घण्टे में 27 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना के चलते 12 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

जिले में कुल 392 मामले
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को कुल 27 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं एक महिला की मौत भी हो गई. ऐसे में अब जिले में कोरोना के 392 मामले देखे गए हैं. अभी कुल 120 एक्टिव केस बचे हैं, इन मरीजों का इलाज चल रहा है.

13 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में उपचार से अब तक कुल 260 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. साथ ही बचे हुए एक्टिव केस को स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मजबूती के साथ इलाज कर रही है. रविवार देर शाम कोरोना संक्रमण के 13 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

कोरोना संक्रमण जांच की प्रक्रिया तेजी के साथ बढ़ा दी गई है. एक दिन में स्वास्थ्य विभाग की डोर टू डोर की प्रक्रिया अपनाते हुए जांच जारी है. जिले में एक दिन में 382 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

प्रयागराज: जिले में रविवार देर रात 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. वहीं 24 घण्टे में 27 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना के चलते 12 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

जिले में कुल 392 मामले
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को कुल 27 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं एक महिला की मौत भी हो गई. ऐसे में अब जिले में कोरोना के 392 मामले देखे गए हैं. अभी कुल 120 एक्टिव केस बचे हैं, इन मरीजों का इलाज चल रहा है.

13 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में उपचार से अब तक कुल 260 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. साथ ही बचे हुए एक्टिव केस को स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मजबूती के साथ इलाज कर रही है. रविवार देर शाम कोरोना संक्रमण के 13 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

कोरोना संक्रमण जांच की प्रक्रिया तेजी के साथ बढ़ा दी गई है. एक दिन में स्वास्थ्य विभाग की डोर टू डोर की प्रक्रिया अपनाते हुए जांच जारी है. जिले में एक दिन में 382 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.