प्रयागराज: संगम तट पर माघ पूर्णिमा के पर्व पर रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई. शनिवार को लगे ब्रह्म मुहूर्त के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे और देश शाम तक श्रद्धालुओं का स्नान चला. प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगा घाट
माघ पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवासियों का भी रविवार से संगम तट से जाना शुरू हो गया. रात में हल्की ठंड और दिन में तेज धूप की वजह से भारी संख्या में आस्था का सैलाब संगम तट पर दिखाई पड़ा. तीर्थराज प्रयाग के इस पंचम स्नान पर्व पर प्रशासन का अनुमान था कि रविवार को करीब 20 से 25 लाख लोग स्नान करेंगे. इसके लिए लगभग ढाई हजार बीघे में बसे माघ मेले में 8 किलोमीटर के दायरे में 20 स्नान घाट बनाए गए थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी प्रमुख स्नान घाटों और संपूर्ण मेले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. माघ मेला की स्वच्छता के लिए टीम जगह-जगह पर तैनात की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर माघ मेला क्षेत्र में पुलिस, पीएसी, आरएएफ और कमांडो दस्ते तैनात किए गए थे. वहीं प्रमुख स्नान घाटों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: माघ मेला के अंतिम दिन लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी