प्रयागराजः जिले में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में जिले भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 233 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रयागराज में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,034 पहुंच गया है, जिसमें से 1,864 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले भर में कोरोना से कुल 75 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमतों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों के ठीक होने का ग्राफ भी बढ़ रहा है. कोरोना के 96 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक जिले में कुल 1,864 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं. जिले में अभी कोरोना के 1,700 केस एक्टिव हैं. जिनका इलाज लेवल-1 लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा पूरे जिले में अभी तक कुल कोरोना के 4,034 मामले आ चुके हैं.
संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर की जा रही जांच
प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रयागराज के सीएमओ जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में डोर टू डोर कोरोना की जांच की जा रही है. इसी क्रम में आज जिले में कुल 1,116 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आने वालों को होम क्वारन्टीन किया जा रहा है.