प्रयागराजः जिले में कोरोन केस मिलने का आंकड़ा रोज खुद अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है. लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा दो सौ के पार रहा. बुधवार को जिले में जहां 213 कोरोना संक्रमित मिले थे. गुरुवार को ये आंकड़ा बढ़कर 222 तक पहुंच गया. जबकि मंगलवार को जिले में 60 संक्रमित ही मिले थे, लेकिन होली के पर्व पर बरती गई लापरवाही अब शहरियों पर भारी पड़ती दिख रही है. जिले में सिर्फ तीन दिन में 495 कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को दो संक्रमितों की मौत भी हो गई थी. राहत की बात ये रही कि गुरुवार को जिले में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. गुरुवार को जिले में 6583 लोगों की जांच की गई, इसमें से 222 संक्रमित मिले हैं.
सीएमओ ने की सावधानी बरतने की अपील
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सीएमओ ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों से कहा है कि बिना मास्क लगाए घर के बाहर कोई भी ना निकले. साथ ही बाहर निकलने वाले लोग सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें. लोग बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को एक बार फिर से काबू में किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- एक दिन में मिले 213 संक्रमित, 2 की हुई मौत
गुरुवार को जहां 222 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं एसआरएन कोविड एल-3 हॉस्पिटल में स्वस्थ होने पर 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जबकि जिले में 11 कोरोना संक्रमितों ने होम आइसोलेशन भी पूरा किया है. दूसरी तरफ जिले में गुरुवार को 97 स्थानों पर 6254 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. जबकि 409 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.