प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 24 घंटे में 214 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से आंकड़ा 4 हजार पार हो गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
80 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक तरफ इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. कोविड-19 के 80 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 2,045 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.
1,714 केस हैं एक्टिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 4,484 मामले मिले हैं, जिसमें से 2,045 मरीजों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. अब कुल 1,714 कोरोना केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज लेवल-1, 2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है.
डोर टू डोर हो रही कोरोना जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में डोर-टू-डोर कोरोना जांच की जा रही है. आज जिले में कुल 1371 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.