प्रयागराज: हैदराबाद सत्याग्रह में धर्म के रक्षा के लिए बलिदान हुए शहीदो वेद सप्ताह के द्वारा याद किया गया. आर्य समाज द्वारा 143वां वेद प्रचार सप्ताह यानी वेदों की ओर लौटो मनाया जा रहा है. इसमें वेदों के सही ज्ञान लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
लोगों तक पहुंचाया गया वेदों का ज्ञान-
- बता दें कि आर्य समाज द्वरा 143वां वेद प्रचार सप्ताह यानी वेदों की ओर लौटो मनाया जा रहा है.
- इसमें 18 से 22 अगस्त तक व्यख्यान चलाया जा रहा है.
- इस व्यख्यान में दूर-दूर से आए विद्वान एक-एक वेद पर बारीकियों को उकेर रहे हैं.
- इसमें वेदों के सही ज्ञान को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
- इसमें बताया जा रहा है कि ब्रह्मचर्य,गृहस्त,वणप्रस्थ ये तीन अग्नियां हैं.
- यही जीवन की तीन संधियां हैं और इन्हें ठीक प्रकार से पूरा करना है.
- यही तीन कर्म हैं, इन तीनों का पालन करने वाला जन्म और मृत्यु के चक्कर से छूट जाता है.
- अपनी आत्मा को शुद्ध करके आत्मज्ञानी जिस स्थिति में रहने का विचार करता है.
- जो कामना करता है, उस स्थिति को पहुंच जाता है और उसकी कामना पूरी हो जाती है.
- वेद सब सत्य-सत्य विधावों की पुस्तक हैं. वेद विद्या सदैव रहती है.
- अगर किसी को वेदों का सही ज्ञान नहीं है तो वह संसार में अज्ञानी है.