प्रयागराज: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में होली में खपत के लिए लाई जा रही एक ट्रक बीयर पुलिस ने जब्त की है. बीयर की खेप राजस्थान से झारखंड ले जाई जा रही थी. ट्रक में 14 सौ पेटी बीयर लदी थी, जिसकी कीमत लाखो में है. फिलहाल पुलिस सारे कागजात की जांच कर रही है कि बीयर झारखंड जा रही थी या प्रयागराज में खपत करने की योजना थी.
आबकारी पुलिस और शाहगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक मिली. जिसमें दूसरे प्रदेश से लाई जा रही बीयर की 14 सौ पेटी बरामद हुई है. पुलिस की माने तो ट्रक ड्राइवर आदिल से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. इतना ही नहीं पूछे जाने पर इनके पास कोई वैध कागजात भी नही दिखा पाए, इसलिए आबकारी की टीम को जांच सौप दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये बीयर होली पर्व के मद्देनजर खपत के लिए लाई जा रही थी.
इसे भी पढ़ें-एक अप्रैल से सस्ती हो जाएगी बीयर, जानें कीमत