प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने चार जिला जजों सहित 10 एचजेएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. तबादले के बाद इन्हें नई जगहों पर तैनाती दी गई है. रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में हमीरपुर के जिला जज अनुपम गोयल को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मुजफ्फरनगर, इस पद पर नियुक्त सत्यानंद उपाध्याय को कॉमर्शियल कोर्ट मेरठ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.
महराजगंज के जिला जज का भी तबादला : चित्रकूट के जिला जज विष्णु कुमार शर्मा को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज हमीरपुर, मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण औरैया के पीठासीन अधिकारी विकास कुमार प्रथम को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज चित्रकूट, महाराजगंज के जिला जज जेपी तिवारी को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कानपुर देहात, रामपुर के जिला जज अचल सचदेवा को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट आजमगढ़, कॉमर्शियल कोर्ट मेरठ के पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज महराजगंज, रायबरेली के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज रामपुर, फतेहपुर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश राजेश्वर शुक्ल को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट गोरखपुर, कौशाम्बी के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश प्रदीप सिंह को मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण इलाहाबाद साउथ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी कामकाज रहा प्रभावित : हापुड़ में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर पुलिस की ओर लाठीचार्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के विरोध में पूरे यूपी में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया. इससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Live in relation पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- हर मौसम में साथी बदलना ठीक नहीं