प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई. घटना को लेकर महिला के भाई ने उसके पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना की जांच की जा रही है.
कौशाम्बी जिले के करारी थानार्न्तगत सैबसा गांव के रहने वाले अधिवक्ता अन्सार अली पुत्र ननकू अली ने लालगंज एसओ और एसपी को एक तहरीर भेजी. तहरीर में आरोप लगाया गया कि 10 साल पहले उनकी बहन जरीना बानो का विवाह लालगंज के रामपुर बावली निवासी नेहाल अहमद पुत्र बटटन उर्फ चांद के साथ हुआ था. अहमद पीड़ित की बहन जरीना के साथ रायबरेली जिले के सलोन थानार्न्तगत करहिया बाजार में रहता है. उसका जूता-चप्पल का कारोबार है.
तहरीर में आरोप है कि जरीना की शादी के बाद से पति नेहाल अहमद दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था. जरीना के ससुरालीजन उसे मारते-पीटते थे. 15 अप्रैल को भी दहेज की मांग को लेकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. अन्सार ने तहरीर में कहा कि इसके बाद 28 अप्रैल को आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या कर दी और शव को करहिया बाजार से रामपुर बावली ले आए. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने उसे दी. वह भागकर रामपुर बावली पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. वहीं, मामले में कोतवाल कमलेश पाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पीएम रिर्पोट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबद में किडनैपिंग के मामले में दो नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार, कर्ज को चुकाने के लिए रची थी साजिश