प्रतापगढ़: कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने का बड़ा कदम उठाया है. जिले की सभी ग्राम सभाओं को रुपये आवंटित कर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के लिए आदेश दिया गया है. इसके लिए शासन ने जिले में 12 करोड़ 25 लाख की राशि भेजी है.
प्रधान और एएनएम के खाते भेजे जाएंगे रुपये
शासन ने जिले के 1,255 ग्राम प्रधानों और एएनएम के संयुक्त खाते में दस-दस हजार रुपये भेजने का आदेश दिया है. इस रुपये से गांवों में साफ-सफाई और मास्क वितरण किया जाएगा. हालांकि अभी तक हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर अन्य ग्रामीणों क्षेत्रों में न तो मास्क वितरण किया जा रहा न ही सैनिटाइजर.
जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी पूर्वक सभी के खातों में तय धनराशि भेजने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी चेताया है कि पैसे का कोई भी प्रधान दुरुपयोग न करें. शासन से मिले निर्देश को गंभीरता से अमल में लाया जाए.