ETV Bharat / state

भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल - प्रतापगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया हुआ था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और उन्हें पकड़कर भरी पंचायत में उनकी पिटाई की. हालांकि बाद में पुलिस हरकत में आई और पिटाई करने वालों को हिरासत में ले लिया है.

पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई.
पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:58 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में भरी पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, उदयपुर के सेमरा गांव की एक युवती से पड़ोस के गांव का युवक प्रेम करता था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके पहुंचा था. आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और पंचायत के सामने दोनों की जमकर पिटाई की. हालांकि इस दौरान लड़के के घर वालों को भी बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस ने पिटाई करने वालों को हिरासत में ले लिया है.

पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई.

उदयपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देख लेने पर ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा. प्रेमी-प्रेमिका की यह पिटाई भरी पंचायत में की गई है. प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ने पर पहले प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को बुलाया गया. इसके बाद गांव की पंचायत शुरू हुई. इसी पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका की चप्पल और थप्पड़ से पीटा गया.

वायरल वीडियो में एक महिला प्रेमी जोड़े को जमीन में गिरा कर पीटते हुए दिखाई पड़ रही है. लड़की का बाल भी खूब खिंचा गया. प्रेमी जोड़े को भरी पंचायत में घंटों तक अपमानित किया गया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव में छानबीन शुरू की है. पंचायत में पिटाई करने वालों को हिरासत में लिया गया है.

प्रतापगढ़: जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में भरी पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, उदयपुर के सेमरा गांव की एक युवती से पड़ोस के गांव का युवक प्रेम करता था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके पहुंचा था. आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और पंचायत के सामने दोनों की जमकर पिटाई की. हालांकि इस दौरान लड़के के घर वालों को भी बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस ने पिटाई करने वालों को हिरासत में ले लिया है.

पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई.

उदयपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ देख लेने पर ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा. प्रेमी-प्रेमिका की यह पिटाई भरी पंचायत में की गई है. प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ने पर पहले प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को बुलाया गया. इसके बाद गांव की पंचायत शुरू हुई. इसी पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका की चप्पल और थप्पड़ से पीटा गया.

वायरल वीडियो में एक महिला प्रेमी जोड़े को जमीन में गिरा कर पीटते हुए दिखाई पड़ रही है. लड़की का बाल भी खूब खिंचा गया. प्रेमी जोड़े को भरी पंचायत में घंटों तक अपमानित किया गया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव में छानबीन शुरू की है. पंचायत में पिटाई करने वालों को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.