प्रतापगढ़: जिले के बाबागंज ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के कार्यों का बहिष्कार किया है. प्रधानों ने दो वर्ष से बाकी पैसे के भुगतान की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि जब तक पुराना भुगतान नहीं होगा मनरेगा मजदूर काम नहीं करेंगे.
दो वर्षों से नहीं किया गया भुगतान
कुंडा तहसील के बाबागंज ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों का कच्चे काम के पैसे का दो वर्षो से भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते प्रधानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.अब कोरोना के चलते गांव में कच्चा काम करने के लिए कहा जा रहा है, जिसका प्रधानों ने विरोध किया है.
प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन
प्रधानों का कहना है कि पूर्व में कराए गए कार्यों के पैसे का भुगतान नहीं किया गया, तो कच्चा काम भी नहीं करेंगे. ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के कच्चे कार्यों का बहिष्कार करते हुए बाबागंज ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह और प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बीडीओ बाबागंज राकेश सिंह को भुगतान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द आवश्यक निर्णय लेने की बात कही है.
-राकेश सिंह,बीडीओ