प्रतापगढ़: जिले में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि लोनी नदी पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं हादसे में चालक और खलासी को मामूली चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लीलापुर लोनी नदी पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत्ते से लदी ट्रक लालगंज से भूपियामऊ जा रही थी. हादसा इतना बड़ा था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पलटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. गनीमत यह रहा कि ट्रक चालक और खलासी को मामूली चोटे आई हैं. वहीं उन्हें स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
रफ्तार का दिखा कहर
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर लीलापुर लोनी नदी के पुल के पास डिवाइडर को तोड़कर नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर और खलासी ट्रक में फंस गए तो स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद लीलापुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस और वहां खड़े लोगों की मदद से ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला गया.