ETV Bharat / state

खड़ी पिकअप में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत - प्रतापगढ़ रोड हादसा

प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार दो युवक पिकअप में घुस गए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

युवकों की मौत.
युवकों की मौत.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:17 PM IST

प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली के जसमेढ़ा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार खड़ी पिकअप में पीछे से भिड़ गए. इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया. दोनों रिश्ते साले और बहनोई थे.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लकुरी गांव निवासी उमाशंकर मौर्य (38) की ससुराल महेशगंज थाना क्षेत्र के शेषपुर चौरास गांव में है. वह शुक्रवार को ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. साथ में उसका साला सुशील कुमार (35) भी आया था, जिसको मौरंग खरीदना था. साले और बहनोई मोरंग खरीदने के लिए शनिवार सुबह सात बजे शेषपुर चौरास गांव से बाइक से संग्रामगढ़ के लिए निकले.

संग्रामगढ़ बाजार में मोरंग खरीदने के बाद दोनों सुबह बाइक से शेषपुर चौरास जा रहे थे. रास्ते में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जसमेढ़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप में बाइक घुस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार युवकों के टकराने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. हादसा देख आस-पास के लोग वहां आ गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. एंबुलेंस कर्मी वहां पहुंचे और दोनों युवकों को सीएचसी संग्रामगढ़ ले गए, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली के जसमेढ़ा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार खड़ी पिकअप में पीछे से भिड़ गए. इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया. दोनों रिश्ते साले और बहनोई थे.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लकुरी गांव निवासी उमाशंकर मौर्य (38) की ससुराल महेशगंज थाना क्षेत्र के शेषपुर चौरास गांव में है. वह शुक्रवार को ससुराल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. साथ में उसका साला सुशील कुमार (35) भी आया था, जिसको मौरंग खरीदना था. साले और बहनोई मोरंग खरीदने के लिए शनिवार सुबह सात बजे शेषपुर चौरास गांव से बाइक से संग्रामगढ़ के लिए निकले.

संग्रामगढ़ बाजार में मोरंग खरीदने के बाद दोनों सुबह बाइक से शेषपुर चौरास जा रहे थे. रास्ते में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जसमेढ़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप में बाइक घुस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार युवकों के टकराने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. हादसा देख आस-पास के लोग वहां आ गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. एंबुलेंस कर्मी वहां पहुंचे और दोनों युवकों को सीएचसी संग्रामगढ़ ले गए, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.