प्रतापगढ़: सोमवार रात मुंबई से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रतापगढ़ के लिए रवाना की जाएंगी. एक ट्रेन में 1142 श्रमिक तथा दूसरी ट्रेन में 1122 श्रमिक सवार होकर अपने घर के लिए यात्रा करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को मुंबई से उनके घर भेजा जाएगा, इसके लिए श्रमिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है.
दूसरे राज्यों से श्रमिकों को लाने के लिए केंद्र और यूपी सरकार से मिली एनओसी के बाद विभिन्न राज्यों में स्पेशल ट्रेनें पहुंच रही हैं. सोमवार रात मजदूरों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनें मुंबई से खुलेंगी, जिनके बुधवार को प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है. जिले में अब तक 5 हजार से अधिक मजदूरों का डाटा तैयार कर लिया गया है.
सांसद संगम लाल मौजूदा समय में मुंबई में हैं. सांसद लगातार मुंबई में फंसे श्रमिकों को उनके घर वापसी की व्यवस्था में जुटे हैं. प्रतापगढ़ जिले में मुंबई से आने वाले यात्रियों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम रूपेश कुमार ने 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं. स्टेशन पर पहुंचते ही इन यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी.