ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में अलग-अलग जगहों पर मिले दो युवतियों के शव

प्रतापगढ़ जिले में रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवतियों के शव मिलने का मामला सामने आया है. संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे धान के खेत मे विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जानकारी के मुताबिक यह विवाहिता कई दिनों से घर से लापता थी. वहीं दूसरे मामले में नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रासिंग पर भी एक अज्ञात युवती का शव मिला है.

pratapgarh news
शव की शिनाख्त कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:19 PM IST

प्रतापगढ़: जिले स्थित संग्रामगढ़ इलाके में तालाब किनारे धान के खेत में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि विवाहिता बीते पांच दिनों से ससुराल से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मायके वालों ने थाने में दर्ज करायी थी. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ट्रैक पर अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह मृतक अज्ञात युवती गर्भवती बताई जा रही है.

हत्या कर हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
जिले में रविवार को दो युवतियों की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. पहली घटना नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रासिंग की है, जहां एक युवती का शव रेलवे क्रासिंग के बगल में पड़ा मिला. सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि युवती गर्भवती है, जिसकी हत्या कर शव को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया है. युवती के शव पर चोट के भी निशान मौजूद हैं. फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है.

युवती दुधमुंहे बच्चे को घर में छोड़कर हो गई थी गायब
वहीं दूसरी घटना संग्रामगढ़ के आमीपुर गांव की है, जहां विवाहिता का शव गांव के किनारे स्थित तालाब के पास धान के खेत में मिला. धान काटने पहुंचे गांव के लोगों ने शव को देखा तो बात इलाके में फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मायके वालों को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों ने पहले ही युवती के ससुराल से गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि ससुराल पक्ष से कोई सूचना पुलिस को पहले नहीं दी गई थी. युवती एक माह के दुधमुंहे बच्चे को घर में छोड़कर गायब थी. रविवार को विवाहिता का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक युवती के पिता ने पति समेत परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही पुलिस
उक्त दोनों ही मामलों को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीड़ित पिता के बयान पर ससुरालियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शव की शिनाख्त कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसको लेकर आसपास के जिलों में भी वायरलेस पर सूचना दी गई है.

प्रतापगढ़: जिले स्थित संग्रामगढ़ इलाके में तालाब किनारे धान के खेत में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि विवाहिता बीते पांच दिनों से ससुराल से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मायके वालों ने थाने में दर्ज करायी थी. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल ट्रैक पर अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह मृतक अज्ञात युवती गर्भवती बताई जा रही है.

हत्या कर हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
जिले में रविवार को दो युवतियों की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है. पहली घटना नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रासिंग की है, जहां एक युवती का शव रेलवे क्रासिंग के बगल में पड़ा मिला. सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. हालांकि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि युवती गर्भवती है, जिसकी हत्या कर शव को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया है. युवती के शव पर चोट के भी निशान मौजूद हैं. फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है.

युवती दुधमुंहे बच्चे को घर में छोड़कर हो गई थी गायब
वहीं दूसरी घटना संग्रामगढ़ के आमीपुर गांव की है, जहां विवाहिता का शव गांव के किनारे स्थित तालाब के पास धान के खेत में मिला. धान काटने पहुंचे गांव के लोगों ने शव को देखा तो बात इलाके में फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मायके वालों को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों ने पहले ही युवती के ससुराल से गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि ससुराल पक्ष से कोई सूचना पुलिस को पहले नहीं दी गई थी. युवती एक माह के दुधमुंहे बच्चे को घर में छोड़कर गायब थी. रविवार को विवाहिता का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक युवती के पिता ने पति समेत परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही पुलिस
उक्त दोनों ही मामलों को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीड़ित पिता के बयान पर ससुरालियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शव की शिनाख्त कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसको लेकर आसपास के जिलों में भी वायरलेस पर सूचना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.