ETV Bharat / state

सई नदी में नहाते समय 2 बच्चों की डूबकर मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:15 PM IST

लीलापुर थाना क्षेत्र में सई नदी में नहाने गए 2 मासूम बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पर गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सई नदी में नहाते समय
सई नदी में नहाते समय

प्रतापगढ़: लीलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सई नदी में एक दर्दनाक घटना हो गई. नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

लीलापुर थाना क्षेत्र के गांव ताला सिरिस्ताबाद निवासी राजेश सिंह की पुत्री सिद्धि सिंह (12) और सर्वजीत सिंह का पुत्र अबि सिंह (11) सई नदी में सुबह ही नहाने गए थे. नहाते समय दोनों बच्चे नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. वहां उपस्थित अन्य बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक दोनों ही बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब चुके थे.

ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद नदी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला. सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने तत्काल बच्चों को ट्रामा सेंटर लालंगज लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मृतक सिद्धि सिंह के पिता राजेश सिंह ने बताया कि, उसकी पुत्री मुंबई में ही परिवार के साथ रहती थी. वह गर्मियों की छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ गांव आई थी. सभी लोग 2 दिनों में मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में नहाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. लीलापुर थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि सई नदी में डूबने से 2 बच्चों के मौत की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने दोनों ही बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढे़ं- आगरा में पांच दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, शादी में गया था बैंड बजाने

प्रतापगढ़: लीलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सई नदी में एक दर्दनाक घटना हो गई. नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

लीलापुर थाना क्षेत्र के गांव ताला सिरिस्ताबाद निवासी राजेश सिंह की पुत्री सिद्धि सिंह (12) और सर्वजीत सिंह का पुत्र अबि सिंह (11) सई नदी में सुबह ही नहाने गए थे. नहाते समय दोनों बच्चे नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. वहां उपस्थित अन्य बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक दोनों ही बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब चुके थे.

ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद नदी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला. सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने तत्काल बच्चों को ट्रामा सेंटर लालंगज लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मृतक सिद्धि सिंह के पिता राजेश सिंह ने बताया कि, उसकी पुत्री मुंबई में ही परिवार के साथ रहती थी. वह गर्मियों की छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ गांव आई थी. सभी लोग 2 दिनों में मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में नहाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. लीलापुर थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि सई नदी में डूबने से 2 बच्चों के मौत की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने दोनों ही बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढे़ं- आगरा में पांच दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, शादी में गया था बैंड बजाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.