ETV Bharat / state

तमंचे संग दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा लहराते वीडियो हुई थी वायरल - कानपुर में तमंचे संग दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की कुछ दिन पहले तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुई थी.

प्रतापगढ़ में तमंचे संग दो आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में तमंचे संग दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:50 AM IST

प्रतापगढ़ः जिले में मंगलवार को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले कोटेदार के राशन ना देने पर अवैध तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस आरोपी की के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी.

चल रही धड़पकड़
गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस गश्त पर थी. इसी बीच लालगंज थाना अंतर्गत रणजीत सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली की एक अपराधी किस्म का आदमी सई नदी पुल कामोरा के पास खड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए. पुलिस की गहनता से पूछताछ में पता चला कि आरोपी विकास सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह है. दूसरा आरोपी शैलेंद्र सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह है. दोनों कोडरा मादूपुर थाना लालगंज के रहने वाले हैं.

लहराया था तमंचा
एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि राशन ना देने की बात को लेकर कोटेदार के पुत्र सुजीत सिंह से वर्तमान प्रधान के पति विकास सिंह और उनके साथी शैलेंद्र सिंह ने मारपीट व गाली-गलौज की थी. जान से मारने की धमकी दी थी और उनके घर पर चढ़कर अवैध पिस्टल लहराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद से पुलिस सतर्क हुई और मामले की छानबीन करने लगी, मंगलवार को रणजीत सिंह भदोरिया ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ इनकी वीडियो वायरल हुई थी. उसके बाद से पुलिस लगातार इन्हें ढूंढ रही थी. मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रतापगढ़ः जिले में मंगलवार को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले कोटेदार के राशन ना देने पर अवैध तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस आरोपी की के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी.

चल रही धड़पकड़
गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस गश्त पर थी. इसी बीच लालगंज थाना अंतर्गत रणजीत सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली की एक अपराधी किस्म का आदमी सई नदी पुल कामोरा के पास खड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए. पुलिस की गहनता से पूछताछ में पता चला कि आरोपी विकास सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह है. दूसरा आरोपी शैलेंद्र सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह है. दोनों कोडरा मादूपुर थाना लालगंज के रहने वाले हैं.

लहराया था तमंचा
एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि राशन ना देने की बात को लेकर कोटेदार के पुत्र सुजीत सिंह से वर्तमान प्रधान के पति विकास सिंह और उनके साथी शैलेंद्र सिंह ने मारपीट व गाली-गलौज की थी. जान से मारने की धमकी दी थी और उनके घर पर चढ़कर अवैध पिस्टल लहराया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद से पुलिस सतर्क हुई और मामले की छानबीन करने लगी, मंगलवार को रणजीत सिंह भदोरिया ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ इनकी वीडियो वायरल हुई थी. उसके बाद से पुलिस लगातार इन्हें ढूंढ रही थी. मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.