ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पहले दोस्त को पिलाई शराब फिर नदी में डुबोकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पहले सई नदी में डूब कर हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के तीनों दोस्तों ने ही शराब पिलाकर नदी में डुबोकर हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

पहले दोस्त को पिलाई शराब फिर नदी में डुबोकर मार डाला
पहले दोस्त को पिलाई शराब फिर नदी में डुबोकर मार डाला
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:10 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव में मंगलवार को उफनाई नदी में नहाने के दौरान हुए हादसे में एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दोस्तों ने बताया कि नहाने जाने से पहले पहले चारों दोस्तों ने एक साथ शराब पी ली थी. शराब के नशे में आदित्य हम लोगों को उल्टा सीधा कहने लगा. जिस पर हम तीनों लोगों ने नाराज होकर उसे नदी में धक्का दे दिया था. जिसके कारण वह नदी के गहरे पानी में गिर कर डूब गया था. उसके बाद हम लोग वहां खड़े होकर शोर-शराबा करने लगे, ताकि आसपास के लोगों को और आदित्य के घर वालों को शक ना हो. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

दरअसल, अंतू कोतवाली क्षेत्र के मझिलहा गांव के चार दोस्त घर से उफनाई सई नदी में नहाने के लिए निकले थे. जहां एक दोस्त आदित्य उर्फ गोलू सिंह की नदी के बहाव में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोपहर से ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस के हाथपांव फूल गए, अनहोनी की आशंका के चलते पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और डीएम के आदेश पर मृतक के शव का वीडियोग्राफी कराते हुए तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं इस मामले में मृतक आदित्य के परिवार वालों ने तीनों दोस्तों पर शक जताते हुए नदी में डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई थी.

बुधवार को इस मामले में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि देवघाट तिराहे के पास दो आरोपी खड़े हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने लगे. जिसपर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम मनीष सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी इसरी का पुरवा मझिलहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ और दूसरा अभियुक्त प्रेमचंद उर्फ पोलानी पुत्र सदेव सरोज निवासी मझिलहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना अपना जुर्म कबूल किया है. दोनों ने बताया कि हम सभी लोग देव घाट पुल के पास गए. तब हम सभी ने शराब पी और वहीं पर सई नदी में नहाने लगे. आदित्य शराब के नशे में हम लोगों से उल्टा सीधा कहने लगा. इस पर हमने उसे धक्का दे दिया और वह नदी के गहरे पानी में गिर कर डूब गया था. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव में मंगलवार को उफनाई नदी में नहाने के दौरान हुए हादसे में एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दोस्तों ने बताया कि नहाने जाने से पहले पहले चारों दोस्तों ने एक साथ शराब पी ली थी. शराब के नशे में आदित्य हम लोगों को उल्टा सीधा कहने लगा. जिस पर हम तीनों लोगों ने नाराज होकर उसे नदी में धक्का दे दिया था. जिसके कारण वह नदी के गहरे पानी में गिर कर डूब गया था. उसके बाद हम लोग वहां खड़े होकर शोर-शराबा करने लगे, ताकि आसपास के लोगों को और आदित्य के घर वालों को शक ना हो. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

दरअसल, अंतू कोतवाली क्षेत्र के मझिलहा गांव के चार दोस्त घर से उफनाई सई नदी में नहाने के लिए निकले थे. जहां एक दोस्त आदित्य उर्फ गोलू सिंह की नदी के बहाव में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोपहर से ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस के हाथपांव फूल गए, अनहोनी की आशंका के चलते पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और डीएम के आदेश पर मृतक के शव का वीडियोग्राफी कराते हुए तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं इस मामले में मृतक आदित्य के परिवार वालों ने तीनों दोस्तों पर शक जताते हुए नदी में डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई थी.

बुधवार को इस मामले में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि देवघाट तिराहे के पास दो आरोपी खड़े हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने लगे. जिसपर पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम मनीष सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी इसरी का पुरवा मझिलहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ और दूसरा अभियुक्त प्रेमचंद उर्फ पोलानी पुत्र सदेव सरोज निवासी मझिलहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना अपना जुर्म कबूल किया है. दोनों ने बताया कि हम सभी लोग देव घाट पुल के पास गए. तब हम सभी ने शराब पी और वहीं पर सई नदी में नहाने लगे. आदित्य शराब के नशे में हम लोगों से उल्टा सीधा कहने लगा. इस पर हमने उसे धक्का दे दिया और वह नदी के गहरे पानी में गिर कर डूब गया था. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.