ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ट्रक क्लीनर मिला कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस - सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. युवक हाल ही में नासिक से आया है. वहीं युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस उस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है, जिस ट्रक से युवक प्रतापगढ़ आया है.

ट्रक का क्लीनर निकला कोरोना पॉजिटिव
ट्रक का क्लीनर निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एक ट्रक क्लीनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि अब ड्राइवर की तलाश भी शुरु कर दी गई है. ट्रक क्लीनिर की रिपोर्ट रविवार देर रात को आई थी. वहीं पुलिस को वाराणसी के आगे ट्रक चालक की लोकेशन नहीं मिल रही. फिलहाल जिला प्रशासन गांव और स्कूल परिसर में दवाओं का छिड़काव करवा रहा है.

अंतू थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक ट्रक पर खलासी का काम करता है. वह नासिक से 21 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के साथ ट्रक से घर के लिए निकला था. 23 अप्रैल को गांव पहुंचने के बाद वह प्राइमरी स्कूल में रुका. बाद में पुलिस ने युवक समेत 11 लोगो को जोगापुर क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया. वहीं ट्रक क्लीनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. उसके कोरोना संक्रमित होने की खबर से क्वारन्टीन सेंटर के लोग दहशत में आ गए. इसके बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक की यात्रा की सारी डिटेल खोजनी शुरू कर दी.

इसके साथ ही ट्रक चालक के बारे में भी जानकारी जुटाई गई, जिसके बाद उसकी लोकेशन वाराणसी मिली. लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. गांव में लोग कोरोना संक्रमण के चलते दहशत में दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ट्रक क्लीनर को प्रयागराज के कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया है. ट्रक चालक की तलाश में पुलिस ने बनारस पुलिस से संपर्क साधा है.

जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है और जिनपर संदेह है. दस दिन बाद फिर उनकी जांच कराई जाएगी. संक्रमित मरीज के साथ रह रहे 11 लोगो का सैम्पल जांच के लिए गया है. मंगलवार देर रात रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

-अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2793

प्रतापगढ़: जिले में एक ट्रक क्लीनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि अब ड्राइवर की तलाश भी शुरु कर दी गई है. ट्रक क्लीनिर की रिपोर्ट रविवार देर रात को आई थी. वहीं पुलिस को वाराणसी के आगे ट्रक चालक की लोकेशन नहीं मिल रही. फिलहाल जिला प्रशासन गांव और स्कूल परिसर में दवाओं का छिड़काव करवा रहा है.

अंतू थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक ट्रक पर खलासी का काम करता है. वह नासिक से 21 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के साथ ट्रक से घर के लिए निकला था. 23 अप्रैल को गांव पहुंचने के बाद वह प्राइमरी स्कूल में रुका. बाद में पुलिस ने युवक समेत 11 लोगो को जोगापुर क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया. वहीं ट्रक क्लीनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. उसके कोरोना संक्रमित होने की खबर से क्वारन्टीन सेंटर के लोग दहशत में आ गए. इसके बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक की यात्रा की सारी डिटेल खोजनी शुरू कर दी.

इसके साथ ही ट्रक चालक के बारे में भी जानकारी जुटाई गई, जिसके बाद उसकी लोकेशन वाराणसी मिली. लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. गांव में लोग कोरोना संक्रमण के चलते दहशत में दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ट्रक क्लीनर को प्रयागराज के कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया है. ट्रक चालक की तलाश में पुलिस ने बनारस पुलिस से संपर्क साधा है.

जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है और जिनपर संदेह है. दस दिन बाद फिर उनकी जांच कराई जाएगी. संक्रमित मरीज के साथ रह रहे 11 लोगो का सैम्पल जांच के लिए गया है. मंगलवार देर रात रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

-अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2793

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.