ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, बाजार रहा बंद - प्रतापगढ़ में क्राइम

प्रतापगढ़ जिले में आभूषणों की दुकान में हुई डकैती की घटना के विरोध में सोमवार को शहर के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. कानून व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे व्यापारियों ने बाइक जुलूस निकालकर पूरे शहर में प्रदर्शन किया.

प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी
प्रतापगढ़ में आपराधिक वारदातों के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:11 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में लूट और हत्या की घटनाओं ने लोगों को सड़क पर संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया है. सोमवार को व्यापार मंडल ने जिले भर में बंदी का एलान किया था. सुबह से ही भारी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारियों,अधिवक्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. दिन भर बाजार में दुकाने बंद रहीं. शहर के स्याम बिहारी गली में सर्राफा कारोबारी से 90 लाख रुपये के जेवरात की लूट और पट्टी में सर्राफा की हत्या कर लाखों की लूट की घटना से लोग आक्रोशित हैं.

pratapgarh news
लूटपाट और कत्ल के विरोध में बंद रहे शहर के बाजार

जानें पूरा मामला

शहर के स्यामबिहारी गली में सात जनवरी को दिन दहाड़े सुरेश सोनी की दुकान में बदमाश असलहे के बल पर 90 लाख के जेवरात ,मोबाइल,व दस हजार नगद लूट कर भाग निकले. पट्टी में बीते शनिवार की शाम सर्राफा व्यापारी अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उसके पास मौजूद दस लाख रुपये के जेवर और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने 48 घंटे में मामले के खुलासे की मोहलत मांगी थी,लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी.

pratapgarh news
जिले में हत्या लूट और डकैती की घटनाओं के विरोध में अधिवक्ता भी सड़क पर उतरे. अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
व्यापारियों के आक्रोश के चलते रही सम्पूर्ण बंदीनगर के श्याम बिहारी गली मे ज्वैलर्स से तमंचे के बल पर नब्बे लाख की लूट और उसके बाद पट्टी मे सर्राफा व्यापारी से दस लाख की लूट के दौरान हत्या के मामले मे सर्राफा कारोबारियों और अन्य व्यापारियों ने आज शहर स्थित बाजार बंद करने का निर्णय लिया था. व्यापारियों द्वारा बाइक से घूम-घूम कर शहर की दुकाने बंद करायी गयी और जमकर नारेबाजी की गई. इस बंदी का असर पूरे शहर में देखा गया. ज्यादातर दुकाने बंद दिखीं. मेडिकल स्टोर को इस बंदी से दूर रखा गया था. जिले में हत्या लूट और डकैती की घटनाओं के विरोध में अधिवक्ता भी सड़क पर उतरे. अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.इन बड़ी वारदातों के बाद प्रयागराज से एसटीएफ को भी लगाया गया है. क्राइम ब्रांच-और एसटीएफ के लोग लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. नए एसपी शिव हरि मीणा ने आज भी व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया है. लेकिन इन बड़ी वारदातों के बाद व्यापारी मामले को लेकर आक्रोशित हैं.

प्रतापगढ़: जिले में लूट और हत्या की घटनाओं ने लोगों को सड़क पर संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया है. सोमवार को व्यापार मंडल ने जिले भर में बंदी का एलान किया था. सुबह से ही भारी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारियों,अधिवक्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. दिन भर बाजार में दुकाने बंद रहीं. शहर के स्याम बिहारी गली में सर्राफा कारोबारी से 90 लाख रुपये के जेवरात की लूट और पट्टी में सर्राफा की हत्या कर लाखों की लूट की घटना से लोग आक्रोशित हैं.

pratapgarh news
लूटपाट और कत्ल के विरोध में बंद रहे शहर के बाजार

जानें पूरा मामला

शहर के स्यामबिहारी गली में सात जनवरी को दिन दहाड़े सुरेश सोनी की दुकान में बदमाश असलहे के बल पर 90 लाख के जेवरात ,मोबाइल,व दस हजार नगद लूट कर भाग निकले. पट्टी में बीते शनिवार की शाम सर्राफा व्यापारी अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उसके पास मौजूद दस लाख रुपये के जेवर और नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने 48 घंटे में मामले के खुलासे की मोहलत मांगी थी,लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी.

pratapgarh news
जिले में हत्या लूट और डकैती की घटनाओं के विरोध में अधिवक्ता भी सड़क पर उतरे. अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
व्यापारियों के आक्रोश के चलते रही सम्पूर्ण बंदीनगर के श्याम बिहारी गली मे ज्वैलर्स से तमंचे के बल पर नब्बे लाख की लूट और उसके बाद पट्टी मे सर्राफा व्यापारी से दस लाख की लूट के दौरान हत्या के मामले मे सर्राफा कारोबारियों और अन्य व्यापारियों ने आज शहर स्थित बाजार बंद करने का निर्णय लिया था. व्यापारियों द्वारा बाइक से घूम-घूम कर शहर की दुकाने बंद करायी गयी और जमकर नारेबाजी की गई. इस बंदी का असर पूरे शहर में देखा गया. ज्यादातर दुकाने बंद दिखीं. मेडिकल स्टोर को इस बंदी से दूर रखा गया था. जिले में हत्या लूट और डकैती की घटनाओं के विरोध में अधिवक्ता भी सड़क पर उतरे. अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.इन बड़ी वारदातों के बाद प्रयागराज से एसटीएफ को भी लगाया गया है. क्राइम ब्रांच-और एसटीएफ के लोग लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. नए एसपी शिव हरि मीणा ने आज भी व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया है. लेकिन इन बड़ी वारदातों के बाद व्यापारी मामले को लेकर आक्रोशित हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.