प्रतापगढ़: बिहार ब्लॉक के हीरागंज मोड़ के पास ईट भठ्ठे पर ईट की ढुलाई का काम खत्म कर तीन पहिया वाहन चालक घर जा रहा था. इस दौरान चालक के वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय की दीवार से वाहन की टक्कर हो गई. इस घटना में वाहन चालक को काफी चोट आई है.
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय की दीवार भी टूट गई. वाहन चालक की हालात अब ठीक बताई जा रही है. चालक सुशील कुमार को आस-पास मौजूद लोगों ने पास के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया है.