प्रतापगढ़: बाघराय कोतवाली के विश्वनाथ सिंह का पुरवा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान एक गुट को राइफल लेकर दूसरे गुट ने दौड़ा लिया. बीच बचाव को पहुंचे युवक को अचानक हुई फायरिंग में गोली लग गई. गम्भीर हालत में उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े गोलीबारी की सूचना पर भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुची सीओ सदर रुचि गुप्ता जांच में जुट गई है.
बाघराय के विश्वनाथ सिंह पुरवा में दो पक्षों में काफी समय से वर्चस्व को लेकर आपसी जंग चल रही है. मामला संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है. एक जमीन को लेकर कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने हुए हैं. मंदिर से दर्शन कर युवक वापस आ रहा थे, तभी उस पर हमला कर दिया गया और फायरिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान बीच बचाव करने आये दो लोग भी घायल हो गए.
घटना के बाद गांव में तनाव है. भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. हमलावर पक्ष के लोग अभी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की बात कही है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी घायल