ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल - फतनपुर थाना क्षेत्र

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में फतनपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला‌ अस्पताल भेजा गया है.

मारपीट में तीन लोग घायल.
मारपीट में तीन लोग घायल.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के कोयमपुर गांव में दो पक्षों में रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस खूनी विवाद में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि, कोयमपुर गांव में शांति देवी और उसके पुत्र जय सिंह यादव का रास्ते की जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था. इस दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. विवाद के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए गौरा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

रास्ते को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई. तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला‌ अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-उमेश यादव, एससो ,फतनपुर

प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के कोयमपुर गांव में दो पक्षों में रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस खूनी विवाद में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि, कोयमपुर गांव में शांति देवी और उसके पुत्र जय सिंह यादव का रास्ते की जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था. इस दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. विवाद के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए गौरा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

रास्ते को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई. तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला‌ अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-उमेश यादव, एससो ,फतनपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.